ETV Bharat / city

जयपुर में पिता का आत्मघाती कदम, चौथी मंजिल से लगाई छलांग तो 8 साल बेटा भी गिरा साथ, मौत

जयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके में बुधवार को एक पिता ने चार मंजिला अपार्टमेंट से छलांग लगा दी. उसके साथ उसका बेटा भी चौथी मंजिल से नीचे गिर गया. जिसके कारण 8 साल के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है.

jaipur news, आत्महत्या
आत्महत्या करने के व्यापारी ने लगाई छलांग
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 8:24 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके में बुधवार को एक पिता-पुत्र ने चार मंजिला अपार्टमेंट से छलांग लगा दी. घटना प्रताप नगर के राधिका अपार्टमेंट की है. घटना के बाद पूरी सोसायटी में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के जरिए दोनों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया और पिता की हालत गंभीर बनी हुई है.

आत्महत्या करने के व्यापारी ने लगाई छलांग

पुलिस के मुताबिक रमेश चंद गुप्ता 29 मार्च को पास बनवाकर अपने परिवार के साथ प्रताप नगर स्थित अपने ससुराल आया था. रमेश चंद मानसिक रूप से परेशान था. जिसका इलाज भी चल रहा था. बीमारी से परेशान होकर रमेश चंद्र ने बालकनी से छलांग लगा दी. जैसे ही रमेश चंद कूदने लगा तो उसके पैरों में फंसकर बालकनी में खड़ा उसका बेटा रौनक गुप्ता भी उलझ कर गिर गया. इस दौरान रौनक गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई. लहूलुहान हालत में पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई. हालांकि पिता रमेश चंद की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.

पढ़ें- लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही

पुलिस के मुताबिक रमेश चंद गुप्ता का 8 साल का बेटा रौनक शारीरिक रूप से दृष्टिबाधित था. यही नहीं रमेश चंद गुप्ता की बेटी भी दृष्टि बाधित है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है

जयपुर. राजधानी जयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके में बुधवार को एक पिता-पुत्र ने चार मंजिला अपार्टमेंट से छलांग लगा दी. घटना प्रताप नगर के राधिका अपार्टमेंट की है. घटना के बाद पूरी सोसायटी में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के जरिए दोनों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया और पिता की हालत गंभीर बनी हुई है.

आत्महत्या करने के व्यापारी ने लगाई छलांग

पुलिस के मुताबिक रमेश चंद गुप्ता 29 मार्च को पास बनवाकर अपने परिवार के साथ प्रताप नगर स्थित अपने ससुराल आया था. रमेश चंद मानसिक रूप से परेशान था. जिसका इलाज भी चल रहा था. बीमारी से परेशान होकर रमेश चंद्र ने बालकनी से छलांग लगा दी. जैसे ही रमेश चंद कूदने लगा तो उसके पैरों में फंसकर बालकनी में खड़ा उसका बेटा रौनक गुप्ता भी उलझ कर गिर गया. इस दौरान रौनक गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई. लहूलुहान हालत में पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई. हालांकि पिता रमेश चंद की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.

पढ़ें- लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही

पुलिस के मुताबिक रमेश चंद गुप्ता का 8 साल का बेटा रौनक शारीरिक रूप से दृष्टिबाधित था. यही नहीं रमेश चंद गुप्ता की बेटी भी दृष्टि बाधित है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.