जयपुर. राजधानी जयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके में बुधवार को एक पिता-पुत्र ने चार मंजिला अपार्टमेंट से छलांग लगा दी. घटना प्रताप नगर के राधिका अपार्टमेंट की है. घटना के बाद पूरी सोसायटी में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के जरिए दोनों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया और पिता की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस के मुताबिक रमेश चंद गुप्ता 29 मार्च को पास बनवाकर अपने परिवार के साथ प्रताप नगर स्थित अपने ससुराल आया था. रमेश चंद मानसिक रूप से परेशान था. जिसका इलाज भी चल रहा था. बीमारी से परेशान होकर रमेश चंद्र ने बालकनी से छलांग लगा दी. जैसे ही रमेश चंद कूदने लगा तो उसके पैरों में फंसकर बालकनी में खड़ा उसका बेटा रौनक गुप्ता भी उलझ कर गिर गया. इस दौरान रौनक गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई. लहूलुहान हालत में पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई. हालांकि पिता रमेश चंद की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.
पढ़ें- लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही
पुलिस के मुताबिक रमेश चंद गुप्ता का 8 साल का बेटा रौनक शारीरिक रूप से दृष्टिबाधित था. यही नहीं रमेश चंद गुप्ता की बेटी भी दृष्टि बाधित है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है