ETV Bharat / city

24 घंटे बाद कारोबारी नरेश कृष्णिया ने तोड़ा दम, बदमाशों ने लूट कर दिया था जहर - Jaipur Crime News

जयपुर के करणी विहार थाना क्षेत्र में रविवार रात 9 बजे कारोबारी नरेश कृष्णिया के साथ लूट और जानलेवा हमले के मामले में घायल व्यापारी ने 24 घंटे बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल व्यापारी को अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था.

Businessman naresh krishnia died, Businessman robbed in Jaipur
कारोबारी नरेश कृष्णिया की मौत
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 12:10 AM IST

जयपुर. राजधानी के करणी विहार थाना क्षेत्र में रविवार रात 9 बजे कारोबारी के साथ लूट की वारदात के मामले में पीड़ित नरेश कृष्णिया ने दम तोड़ दिया है. गंभीर रूप से घायल व्यापारी का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन 24 घंटे बाद सोमवार रात 9 बजे कारोबारी की सांसे थम गई.

अस्पताल में कारोबारी नरेश कृष्णिया की मौत

नरेश कृष्णिया पिछले 24 घंटे से वेंटिलेटर पर थे. बता दें कि प्रॉपर्टी कारोबारी नरेश कृष्णिया रविवार रात दिल्ली से जयपुर आ रहे थे. तभी करणी विहार थाना इलाके में उनके साथ लूट और मारपीट की घटना हुई. कार सवार बदमाशों ने पहले तो व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डाला और फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर जहर दे दिया.

पढ़ें- राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद, व्यापारी की आंखों में मिर्च डालकर लूटी करोड़ों की रकम, हालत नाजुक

वहीं, इस वारदात के बाद गंभीर रुप से घायल कारोबारी को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया. जहां हालत गंभीर होने के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. लेकिन 24 घंटे बाद इलाज के दौरान व्यापारी ने दम तोड़ दिया. फिलहाल, करणी विहार थाना पुलिस के हाथ इस मामले में खाली है. वारदात के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ कोई ठोस सबूत नहीं लगा है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के साथ ही अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला

रविवार देर रात अपनी मर्सिडीज कार से दिल्ली से जयपुर लौट रहे व्यापारी नरेश कृष्णिया से अन्य कार सवार तीन बदमाशों ने अजमेर का रास्ते पूछने के बहाने उन्हें रोका और अचानक हमला बोल दिया. जहां लूट से पहले व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डाला और फिर चाकू से वार भी किए. जिसके बाद बदमाशों ने व्यापारी को जबर्दस्ती जहर दे दिया.

पढ़ें- गुजरात SOG की कार्रवाई, सिरोही से नकली नोट बनाने वाले उपकरण के साथ 3 गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक नरेश कृष्णिया 4 जून को बिजनेस संबंधित लेन-देन को लेकर दिल्ली गया था. जाते समय ड्राइवर साथ में था, जिसे कुछ राशि देकर वापस जयपुर भेज दिया और खुद 7 जून को 4 बजे के बाद दिल्ली से अकेले अपनी लग्जरी कार में रवाना हुए.

जिसके बाद रात करीब 9 बजे जयपुर में मृतक के साथ लूट की वारदात हुई. लेकिन राशि कितनी थी अभी इसका पता नहीं चल पाया है. हालांकि कार में 20 लाख रुपये भी मिले हैं. वहीं, तफ्तीश में जुटी पुलिस की सुई किसी परिचित की ओर इशारा कर रही है. लेकिन पूरी जांच के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा.

जयपुर. राजधानी के करणी विहार थाना क्षेत्र में रविवार रात 9 बजे कारोबारी के साथ लूट की वारदात के मामले में पीड़ित नरेश कृष्णिया ने दम तोड़ दिया है. गंभीर रूप से घायल व्यापारी का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन 24 घंटे बाद सोमवार रात 9 बजे कारोबारी की सांसे थम गई.

अस्पताल में कारोबारी नरेश कृष्णिया की मौत

नरेश कृष्णिया पिछले 24 घंटे से वेंटिलेटर पर थे. बता दें कि प्रॉपर्टी कारोबारी नरेश कृष्णिया रविवार रात दिल्ली से जयपुर आ रहे थे. तभी करणी विहार थाना इलाके में उनके साथ लूट और मारपीट की घटना हुई. कार सवार बदमाशों ने पहले तो व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डाला और फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर जहर दे दिया.

पढ़ें- राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद, व्यापारी की आंखों में मिर्च डालकर लूटी करोड़ों की रकम, हालत नाजुक

वहीं, इस वारदात के बाद गंभीर रुप से घायल कारोबारी को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया. जहां हालत गंभीर होने के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. लेकिन 24 घंटे बाद इलाज के दौरान व्यापारी ने दम तोड़ दिया. फिलहाल, करणी विहार थाना पुलिस के हाथ इस मामले में खाली है. वारदात के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ कोई ठोस सबूत नहीं लगा है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के साथ ही अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला

रविवार देर रात अपनी मर्सिडीज कार से दिल्ली से जयपुर लौट रहे व्यापारी नरेश कृष्णिया से अन्य कार सवार तीन बदमाशों ने अजमेर का रास्ते पूछने के बहाने उन्हें रोका और अचानक हमला बोल दिया. जहां लूट से पहले व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डाला और फिर चाकू से वार भी किए. जिसके बाद बदमाशों ने व्यापारी को जबर्दस्ती जहर दे दिया.

पढ़ें- गुजरात SOG की कार्रवाई, सिरोही से नकली नोट बनाने वाले उपकरण के साथ 3 गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक नरेश कृष्णिया 4 जून को बिजनेस संबंधित लेन-देन को लेकर दिल्ली गया था. जाते समय ड्राइवर साथ में था, जिसे कुछ राशि देकर वापस जयपुर भेज दिया और खुद 7 जून को 4 बजे के बाद दिल्ली से अकेले अपनी लग्जरी कार में रवाना हुए.

जिसके बाद रात करीब 9 बजे जयपुर में मृतक के साथ लूट की वारदात हुई. लेकिन राशि कितनी थी अभी इसका पता नहीं चल पाया है. हालांकि कार में 20 लाख रुपये भी मिले हैं. वहीं, तफ्तीश में जुटी पुलिस की सुई किसी परिचित की ओर इशारा कर रही है. लेकिन पूरी जांच के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.