जयपुर. रीट की परीक्षा के चलते प्रदेश में इंटरनेट सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. दरअसल परीक्षा में किसी तरह की कोई धांधली न हो इसके चलते प्रशासन नें लगभग सभी जिलों में इंटरनेट सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया है. ऐसे में इंटरनेट बंद होने के कारण आनलाइन कारोबार पर भी असर देखने को मिला है. आनलाइन कैब बुकिंग से लेकर फूड डिलिवरी और आनलाइन पेमेंट एप आदि से जुड़ी सेवाएं इस दौरान प्रभावित रही.
प्रदेश की बात करें तो इंटरनेट बंद होने को कारण आनलाइन से जुड़ा करोड़ों रुपए का कारोबार इस दौरान प्रभावित रहा. आनलाइन कारोबार से जुडे़ कारोबारियों का कहना है कि प्रशासन के निर्देश के बाद रविवार को रीट परीक्षा के कारण इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है.
ऐसे में आनलाइन से जुड़ा पूरा कारोबार ठप पड़ गया है. खासतौर पर कैब बुकिंग और आनलाइन फूड डिलिवरी से जुडे़ कारोबार पर काफी असर देखने को मिला है. आनलाइन फूड कारोबार से जुडे़ कारोबारियों का कहना है कि राजधानी जयपुर की बात की जाए तो रविवार के दिन बड़ी संख्या में फूड डिलिवरी घरों तक की जाती है. हांलाकि परीक्षा को देखते हुए प्रशासन की ओर से पहले ही साफ था कि इंटरनेट सेवाएं बंद हो सकती हैं तो ऐसे में आनलाइन से जुड़े कारोबारी पहले से ही तैयार थे.
वहीं रेस्टोरेंट या किराना स्टोर पर आजकल आनलाइन पेमेंट काफी लोकप्रिय हो गया है तो ऐसे में इंटरनेट बंद होने का असर इस पर भी देखने को मिल रहा है. आंकड़ों की बात करें तो एक दिन नेट बंदी होने के कारण करीब 10 करोड़ से अधिक का करोबार पूरे जयपुर में प्रभावित हुआ है. हालाकि शाम 5 बजे बाद इंटरनेट सेवाएं वापस से बहाल करने की बात कही गई है.