जयपुर. राजधानी के सिंधी कैंप बस स्टैंड के सामने एक दीवार की ओट में छांव में बैठी सास और बहू को एक निजी बस ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में सास और बहू घायल हो गए जिन्हें पुलिस द्वारा एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान सास विमला देवी की मौत हो गई तो वहीं बहू हेमा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झुंझुनू के सूरजगढ़ की रहने वाली विमला देवी अपनी बहू हेमा के साथ जयपुर में अपनी बेटी के गृह प्रवेश के कार्यक्रम में शामिल होने आई थी. सिंधी कैंप में बस से उतरने के बाद वह अपने बेटे सुरेंद्र का इंतजार करते हुए एक दीवार की ओट में छांव में बैठ गई. जहां निजी बस ने उसे और उसकी बहू दोनों को अपनी चपेट में ले लिया.
यह भी पढ़ें: दरिंदगी! Rape किया...पैसे ठगे, आहत और लाचार युवती ने मौत को लगाया गले
हादसे के बाद आरोपी चालक बस मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. दुर्घटना थाना पुलिस पश्चिम द्वारा प्रकरण में कार्रवाई करते हुए बस को सीज किया गया है. इसके साथ ही प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.
मिनी बस की टक्कर से वृद्ध की मौत
राजधानी के खो नागोरियां थाना इलाके में एक तेज रफ्तार मिनी बस ने सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में वृद्ध की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और आरोपी चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जेएनयू अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में सुमेल रोड स्थित कांति नगर निवासी बाबूलाल की मौत हुई है. हादसे को लेकर मृतक की बेटी दीपिका द्वारा प्रकरण दर्ज करवाया गया है.