बस्सी (जयपुर). राजधानी जयपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. जिसे देखकर आप की रूह कांप जाएंगी. एक ओर सरकार से लेकर कई स्वयंसेवी संस्थाएं और युवा बेजुबान पशु-पक्षियों के संरक्षण के लिए प्रयास कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर पशुओं पर अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे.
जयपुर के बस्सी उपखण्ड क्षेत्र में ट्रैक्टर के पीछे बांधकर 5 किलोमीटर तक एक जिंदा नंदी को घसीटने का मामला सामने आया है. ट्रैक्टर के पीछे बांधकर घसीटने के चलते नंदी (सांड) बुरी तरह घायल हो गया. नंदी को घसीटने और घायल होने की सूचना एक संस्था को मिली. जिसपर संस्था के युवकों ने नंदी को उपचार के लिए हिंगोनिया गोशाला में भिजवाया.
जहां नंदी (सांड) का उपचार चल रहा हैं. वहीं, संस्था के युवाओं ने घटना की जानकारी बस्सी थाने में भी दी है, जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हालांकि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की अभी कोई खबर नहीं है.
एक तरफ जहां पशुओं पर क्रूरता नहीं हो इसके लिए पशुओं के प्रति क्रूरता रोकथाम अधिनियम बनाया गया है. वहींं, राजधानी से सामने आई ये तस्वीर पशुओं पर होने वाली क्रूरता और लोगों की निर्दयता की अलग ही कहानी बयां कर रही है.