ETV Bharat / city

मर गई इंसानियत! जिंदा सांड को ट्रैक्टर के पीछे बांध कर 5 किलोमीटर तक घसीटा - Dragged the bull behind the tractor

जयपुर के बस्सी उपखण्ड क्षेत्र में ट्रैक्टर के पीछे बांधकर 5 किलोमीटर तक एक जिंदा नंदी को घसीटने का मामला सामने आया है. ट्रैक्टर के पीछे बांधकर घसीटने के चलते नंदी सांड बुरी तरह घायल हो गया. जिसका हिंगोनिया गोशाला में उपचार जारी है.

जिंदा नंदी को ट्रैक्टर के पीछे बांध कर घसीटा, bull dragged by tractor
जिंदा नंदी को ट्रैक्टर के पीछे बांध कर घसीटा
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 11:34 AM IST

बस्सी (जयपुर). राजधानी जयपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. जिसे देखकर आप की रूह कांप जाएंगी. एक ओर सरकार से लेकर कई स्वयंसेवी संस्थाएं और युवा बेजुबान पशु-पक्षियों के संरक्षण के लिए प्रयास कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर पशुओं पर अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे.

जिंदा नंदी को ट्रैक्टर के पीछे बांध कर घसीटा

जयपुर के बस्सी उपखण्ड क्षेत्र में ट्रैक्टर के पीछे बांधकर 5 किलोमीटर तक एक जिंदा नंदी को घसीटने का मामला सामने आया है. ट्रैक्टर के पीछे बांधकर घसीटने के चलते नंदी (सांड) बुरी तरह घायल हो गया. नंदी को घसीटने और घायल होने की सूचना एक संस्था को मिली. जिसपर संस्था के युवकों ने नंदी को उपचार के लिए हिंगोनिया गोशाला में भिजवाया.

पढ़ें- जैसलमेर : पक्षी पर्यटन को लग सकते हैं पंख, बर्ड फेयर में पहली बार दिखे 36 प्रजातियों के 1545 प्रवासी पक्षी

जहां नंदी (सांड) का उपचार चल रहा हैं. वहीं, संस्था के युवाओं ने घटना की जानकारी बस्सी थाने में भी दी है, जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हालांकि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की अभी कोई खबर नहीं है.

एक तरफ जहां पशुओं पर क्रूरता नहीं हो इसके लिए पशुओं के प्रति क्रूरता रोकथाम अधिनियम बनाया गया है. वहींं, राजधानी से सामने आई ये तस्वीर पशुओं पर होने वाली क्रूरता और लोगों की निर्दयता की अलग ही कहानी बयां कर रही है.

बस्सी (जयपुर). राजधानी जयपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. जिसे देखकर आप की रूह कांप जाएंगी. एक ओर सरकार से लेकर कई स्वयंसेवी संस्थाएं और युवा बेजुबान पशु-पक्षियों के संरक्षण के लिए प्रयास कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर पशुओं पर अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे.

जिंदा नंदी को ट्रैक्टर के पीछे बांध कर घसीटा

जयपुर के बस्सी उपखण्ड क्षेत्र में ट्रैक्टर के पीछे बांधकर 5 किलोमीटर तक एक जिंदा नंदी को घसीटने का मामला सामने आया है. ट्रैक्टर के पीछे बांधकर घसीटने के चलते नंदी (सांड) बुरी तरह घायल हो गया. नंदी को घसीटने और घायल होने की सूचना एक संस्था को मिली. जिसपर संस्था के युवकों ने नंदी को उपचार के लिए हिंगोनिया गोशाला में भिजवाया.

पढ़ें- जैसलमेर : पक्षी पर्यटन को लग सकते हैं पंख, बर्ड फेयर में पहली बार दिखे 36 प्रजातियों के 1545 प्रवासी पक्षी

जहां नंदी (सांड) का उपचार चल रहा हैं. वहीं, संस्था के युवाओं ने घटना की जानकारी बस्सी थाने में भी दी है, जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हालांकि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की अभी कोई खबर नहीं है.

एक तरफ जहां पशुओं पर क्रूरता नहीं हो इसके लिए पशुओं के प्रति क्रूरता रोकथाम अधिनियम बनाया गया है. वहींं, राजधानी से सामने आई ये तस्वीर पशुओं पर होने वाली क्रूरता और लोगों की निर्दयता की अलग ही कहानी बयां कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.