जयपुर. गुरुवार को रेनवाल नगर पालिका में बोर्ड की बैठक आयोजित हुई, जिसमें वित्तीय वर्ष के लिए 37 करोड़ का बजट पारित हुआ. बैठक की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष सुमन कुमावत ने की. बता दें कि 1 साल बाद बोर्ड की बैठक आयोजित की गई.
इस दौरान जहां पार्षद राजकुमार कुमावत ने प्रत्येक वार्ड में 20-20 लाख रुपए के नए विकास कार्य करवाने की मांग की. वहीं पार्षद धर्मेन्द्र चौधरी ने डोर-टू -डोर कचरा संग्रहण के लिए जा रहे चार्ज को खत्म करने की मांग रखी. इसके अलावा पार्षद निजाम ने वार्ड में सड़क और नालियों का काम नहीं होने को लेकर नाराजगी जताई.
पढ़ें: बाड़मेर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रगति को लेकर बैठक
बैठक में अधिशाषी अधिकारी नमन शर्मा, जेईएन हरीश शर्मा और पालिकाध्यक्ष सुमन कुमावत, उपाध्यक्ष मुकेश गोयल, पार्षद धर्मेन्द्र चौधरी और राजकुमार कुमावत सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे.