ETV Bharat / city

बीटीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया गहलोत सरकार से समर्थन वापसी का ऐलान, कहा- नए गठबंधन पर सोनिया व मोहन भागवत को बधाई - ashok gehlot

भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष छोटू भाई वसावा ने ट्वीट कर भाजपा और कांग्रेस को एक बताया. साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी और मोहन भागवत को राजस्थान में कांग्रेस, बीजेपी के गठबंधन पर बधाई देने की बात कही और गहलोत सरकार से समर्थन वापसी का ऐलान किया.

chhotubhai vasava,  ashok gehlot
बीटीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया गहलोत सरकार से समर्थन वापसी का एलान
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 5:38 PM IST

जयपुर. भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष छोटू भाई वसावा ने भाजपा और कांग्रेस पर हमला किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपा और कांग्रेस पर मिलीभगत का आरोप लगाया और राजस्थान सरकार से समर्थन वापसी की बात कही.

  • सोनिया गांधी और मोहन भागवत को उनके राजस्थान में हुए गठबंधन का बधाई दीजिए और
    जो कोंग्रेसी बीजेपी को गाली दे रहे है उन्हें कहिए जलेबी बाटे नए गठबंधन के लिए#BJPकोंग्रेस_एक_है

    — Chhotubhai Vasava (@Chhotu_Vasava) December 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छोटू भाई वसावा ने ट्वीट कर लिखा "भाजपा और कांग्रेस एक हैं, राजस्थान सरकार से बीटीपी अपना समर्थन वापस लेगी, सोनिया गांधी और मोहन भागवत को उनके राजस्थान में हुए गठबंधन की बधाई दीजिए, उन्हें कहिए जलेबी बांटे नए गठबंधन के लिए, डूंगरपुर में जो हमारे साथ हुआ वहीं आरएलपी के साथ नागौर में भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर किया.

पूरा मामला क्या है

दरअसल डूंगरपुर में पंचायत चुनावों में बीटीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. बीटीपी को 13 सीटें मिली थी वहीं भाजपा को 8 और कांग्रेस को 6 सीटें मिली थी. जिसके बाद लग रहा था कि बीटीपी आसानी से अपना जिला प्रमुख बना लेगी लेकिन भाजपा की सूर्या अहारी ने कांग्रेस के समर्थन से जिला प्रमुख का चुनाव जीत लिया. भाजपा की सूर्या अहारी ने बीटीपी की ओर से जिला प्रमुख प्रत्याशी पार्वती को 1 वोट से हरा दिया.

  • #BJPकोंग्रेस_एक_है
    जिस तरह डूंगरपुर में गठबंधन करके जिला प्रमुख बनाने में @BTP_India को विफल किया उसी प्रकार खींवसर में पूर्ण बहुमत होने पर भी
    कांग्रेस व बीजेपी दोनों पार्टियों ने गठबंधन करके एक निर्दलीय को समर्थन देकर
    RLP को प्रधान बनाने से रोका गया है

    — Chhotubhai Vasava (@Chhotu_Vasava) December 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: गहलोत सरकार से समर्थन वापस लेने की तैयारी में बीटीपी, कहा- कांग्रेस ने धोखा दिया

भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर जिस तरह से भारतीय ट्राइबल पार्टी को हराया उसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. वहीं बीटीपी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार से समर्थन वापसी की बात कह दी है. कांग्रेस और बीटीपी का गठबंधन अब टूट चुका है, जिसका एलान भारतीय ट्राइबल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष छोटू भाई वसावा भी अपने ट्वीट करके किया. भारतीय ट्राइबल पार्टी ने सोशल मीडिया पर बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. सोशल मीडिया पर #BJPकोंग्रेस_एक_है ट्रे्ंड कर रहा है.

सोनिया गांधी, मोहन भागवत को बधाई

बीटीपी अध्यक्ष वसावा ने कई ट्वीट किए और कहा कि डूंगरपुर में गठबंधन करके भाजपा और कांग्रेस ने जिला प्रमुख बनाने में बीटीपी को विफल किया, उसी तरह से खींवसर में पूर्ण बहुमत होने पर भी कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने गठबंधन करके एक निर्दलीय को समर्थन देकर आरएलपी का प्रधान बनने से रोका. सोनिया गांधी और मोहन भागवत को उनके राजस्थान में हुए गठबंधन की बधाई दीजिए और जो कांग्रेस, बीजेपी को जो गाली दे रहे हैं उन्हें कहिए जलेबी बांटे नए गठबंधन के लिए.

  • #BJPकोंग्रेस_एक_है दिल्ली में बेठे किसानो को बताओ ताकि
    जो कोंग्रेसी दलाल वहां किसानों के बीच बेठे है बीजेपी की ओर से #किसान_आंदोलन को कोंग्रेस की ओर से हुआ है वह दिखाने के लिए

    उन्हें सबसे पहले भगाओ वहां से नही तो
    बीजेपी वाले यही कहेंगे कि ये कोंग्रेस का आंदोलन है

    — Chhotubhai Vasava (@Chhotu_Vasava) December 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किसान आंदोलन पर क्या कहा

छोटू भाई वसावा ने किसान आंदोलन को भी इसके साथ जोड़ते हुए कहा कि दिल्ली में बैठे किसानों को बताओ ताकि जो कांग्रेसी दलाल वहां किसानों के बीच बैठे हैं उन्हें सबसे पहले वहां से भगाएं, नहीं तो बीजेपी वाले यहीं कहेंगे कि यह कांग्रेस का आंदोलन था.

क्षेत्रीय पार्टीयों को खत्म करती हैं कांग्रेस-बीजेपी

उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा कि गोधरा कांड के बाद 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. क्या पीड़ित मुस्लिमों को केंद्र की कांग्रेस सरकार ने न्याय दिया था, न्याय नहीं मिला क्योंकि बीजेपी कांग्रेस एक हैं. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि बीजेपी कांग्रेस कार्यकर्ता जहां भी दिखे उन्हें बधाई दीजिए कि अब तक बीजेपी कांग्रेस का रिश्ता छिपा हुआ था लेकिन अब वह बाहर आ चुका है. वसावा ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों को सत्ता से दूर करने के लिए कांग्रेस बीजेपी एक दूसरे का विरोध कर क्षेत्रीय पार्टियों से गठबंधन करके उन्हें खत्म करती हैं.

जयपुर. भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष छोटू भाई वसावा ने भाजपा और कांग्रेस पर हमला किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपा और कांग्रेस पर मिलीभगत का आरोप लगाया और राजस्थान सरकार से समर्थन वापसी की बात कही.

  • सोनिया गांधी और मोहन भागवत को उनके राजस्थान में हुए गठबंधन का बधाई दीजिए और
    जो कोंग्रेसी बीजेपी को गाली दे रहे है उन्हें कहिए जलेबी बाटे नए गठबंधन के लिए#BJPकोंग्रेस_एक_है

    — Chhotubhai Vasava (@Chhotu_Vasava) December 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छोटू भाई वसावा ने ट्वीट कर लिखा "भाजपा और कांग्रेस एक हैं, राजस्थान सरकार से बीटीपी अपना समर्थन वापस लेगी, सोनिया गांधी और मोहन भागवत को उनके राजस्थान में हुए गठबंधन की बधाई दीजिए, उन्हें कहिए जलेबी बांटे नए गठबंधन के लिए, डूंगरपुर में जो हमारे साथ हुआ वहीं आरएलपी के साथ नागौर में भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर किया.

पूरा मामला क्या है

दरअसल डूंगरपुर में पंचायत चुनावों में बीटीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. बीटीपी को 13 सीटें मिली थी वहीं भाजपा को 8 और कांग्रेस को 6 सीटें मिली थी. जिसके बाद लग रहा था कि बीटीपी आसानी से अपना जिला प्रमुख बना लेगी लेकिन भाजपा की सूर्या अहारी ने कांग्रेस के समर्थन से जिला प्रमुख का चुनाव जीत लिया. भाजपा की सूर्या अहारी ने बीटीपी की ओर से जिला प्रमुख प्रत्याशी पार्वती को 1 वोट से हरा दिया.

  • #BJPकोंग्रेस_एक_है
    जिस तरह डूंगरपुर में गठबंधन करके जिला प्रमुख बनाने में @BTP_India को विफल किया उसी प्रकार खींवसर में पूर्ण बहुमत होने पर भी
    कांग्रेस व बीजेपी दोनों पार्टियों ने गठबंधन करके एक निर्दलीय को समर्थन देकर
    RLP को प्रधान बनाने से रोका गया है

    — Chhotubhai Vasava (@Chhotu_Vasava) December 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: गहलोत सरकार से समर्थन वापस लेने की तैयारी में बीटीपी, कहा- कांग्रेस ने धोखा दिया

भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर जिस तरह से भारतीय ट्राइबल पार्टी को हराया उसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. वहीं बीटीपी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार से समर्थन वापसी की बात कह दी है. कांग्रेस और बीटीपी का गठबंधन अब टूट चुका है, जिसका एलान भारतीय ट्राइबल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष छोटू भाई वसावा भी अपने ट्वीट करके किया. भारतीय ट्राइबल पार्टी ने सोशल मीडिया पर बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. सोशल मीडिया पर #BJPकोंग्रेस_एक_है ट्रे्ंड कर रहा है.

सोनिया गांधी, मोहन भागवत को बधाई

बीटीपी अध्यक्ष वसावा ने कई ट्वीट किए और कहा कि डूंगरपुर में गठबंधन करके भाजपा और कांग्रेस ने जिला प्रमुख बनाने में बीटीपी को विफल किया, उसी तरह से खींवसर में पूर्ण बहुमत होने पर भी कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने गठबंधन करके एक निर्दलीय को समर्थन देकर आरएलपी का प्रधान बनने से रोका. सोनिया गांधी और मोहन भागवत को उनके राजस्थान में हुए गठबंधन की बधाई दीजिए और जो कांग्रेस, बीजेपी को जो गाली दे रहे हैं उन्हें कहिए जलेबी बांटे नए गठबंधन के लिए.

  • #BJPकोंग्रेस_एक_है दिल्ली में बेठे किसानो को बताओ ताकि
    जो कोंग्रेसी दलाल वहां किसानों के बीच बेठे है बीजेपी की ओर से #किसान_आंदोलन को कोंग्रेस की ओर से हुआ है वह दिखाने के लिए

    उन्हें सबसे पहले भगाओ वहां से नही तो
    बीजेपी वाले यही कहेंगे कि ये कोंग्रेस का आंदोलन है

    — Chhotubhai Vasava (@Chhotu_Vasava) December 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किसान आंदोलन पर क्या कहा

छोटू भाई वसावा ने किसान आंदोलन को भी इसके साथ जोड़ते हुए कहा कि दिल्ली में बैठे किसानों को बताओ ताकि जो कांग्रेसी दलाल वहां किसानों के बीच बैठे हैं उन्हें सबसे पहले वहां से भगाएं, नहीं तो बीजेपी वाले यहीं कहेंगे कि यह कांग्रेस का आंदोलन था.

क्षेत्रीय पार्टीयों को खत्म करती हैं कांग्रेस-बीजेपी

उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा कि गोधरा कांड के बाद 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. क्या पीड़ित मुस्लिमों को केंद्र की कांग्रेस सरकार ने न्याय दिया था, न्याय नहीं मिला क्योंकि बीजेपी कांग्रेस एक हैं. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि बीजेपी कांग्रेस कार्यकर्ता जहां भी दिखे उन्हें बधाई दीजिए कि अब तक बीजेपी कांग्रेस का रिश्ता छिपा हुआ था लेकिन अब वह बाहर आ चुका है. वसावा ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों को सत्ता से दूर करने के लिए कांग्रेस बीजेपी एक दूसरे का विरोध कर क्षेत्रीय पार्टियों से गठबंधन करके उन्हें खत्म करती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.