जयपुर. डूंगरपुर में मंगलवार को चिकित्सक को थप्पड़ मारने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. प्रदेशभर के चिकित्सक संघ विधायक की गई इस हरकत का विरोध कर रहे हैं. मामले को लेकर सेवारत चिकित्सक संघ ने बयान दिया है. संघ ने कहा कि सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करें. जिस विधायक ने चिकित्सक को थप्पड़ मारने का काम किया है, उसके खिलाफ एक्शन ले.
दरअसल, मंगलवार को बीटीपी विधायक रामप्रसाद डिन्डोर ने सरकारी चिकित्सक को थप्पड़ जड़ दिया था. जिसके बाद प्रदेश के डॉक्टरों में रोष बढ़ता जा रहा है. डॉक्टर पर पैसे लेकर इलाज करने का आरोप लगाया जा रहा था. इस दौरान विधायक ने डॉक्टर को थप्पड़ जड़ दिया. मामले के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर करवाई की मांग की. जिस पर डॉक्टर ने सागवाड़ा थाने में विधायक के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट और गाली-गलौज का मामला दर्ज कराया है.
मामले को लेकर सेवारत चिकित्सक संघ ने डूंगरपुर जिला कलेक्टर से बात कर मामले में जल्द करवाई करते हुए विधायक को गिरफ्तार करने की मांग की है. राजस्थान सेवारत चिकित्सा संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला ने कहा कि कोरोना काल मे डॉक्टर अपने तन मन से काम कर रहे हैं. इस दौरान डॉक्टर पर पैसे लेने का आरोप लगाते हुए विधायक ने मारपीट की है. इसमें विधायक पर महामारी एक्ट लगाते हुए तुरंत कारवाई की जानी चाहिए. डॉक्टर ओला ने यह भी कहा कि जब मामले की जानकारी उनके पास आई, तो उन्होंने संबंधित जिला कलेक्टर से इस बारे में बातचीत भी की और सरकार को पत्र भी लिखा है. इस तरह से मारपीट करने वाले विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी गई है.