ETV Bharat / city

सांसद हेगड़े के खिलाफ जयपुर में BSNL कर्मचारियों का प्रदर्शन

जयपुर में गुरुवार को बीएसएनएल मुख्यालय पर कर्मचारियों ने कर्नाटका के सांसद अनंत कुमार हेगड़े के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. जहां नारेबाजी करते हुए अनंत कुमार हेगड़े को सांसद पद से बर्खास्त करने की पुरजोर मांग भी उठी. बता दें कि कर्नाटका के सांसद अनंत कुमार हेगड़े द्वारा बीएसएनएल कर्मियों को नकारा, अकर्मण्य और राष्ट्रद्रोही कहा गया था.

protest against MP Hegde, सांसद हेगड़े के खिलाफ प्रदर्शन
जयपुर में बीएसएनएल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 9:35 PM IST

जयपुर. कर्नाटक के सांसद अनंत कुमार हेगड़े द्वारा बीएसएनएल कर्मियों को नकारा, अकर्मण्य और राष्ट्रद्रोही कहे जाने पर पूरे देश में बीएसएनएल के कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है. इसी के चलते जयपुर बीएसएनएल मुख्यालय पर भी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. जहां नारेबाजी कर अनंत कुमार हेगड़े को सांसद पद से बर्खास्त करने की पुरजोर मांग उठी.

जयपुर में बीएसएनएल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

ऑल यूनियन एंड एसोसिएशन (AUAB) के केंद्रीय नेतृत्व के आव्हान पर गुरुवार को लंच समय में बीएसएनएल कर्मचारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया. जहां कर्मचारियों ने अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने वाले सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही 11 बजे से लेकर 1 बजे तक ट्विटर अभियान भी चलाया गया.

कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि, सांसद अनंत कुमार हेगड़े का तुरंत इस्तीफा लें. साथ ही पार्टी से भी बर्खास्त किया जाए. वहीं सांसद को इस बात के लिए भी मजबूर किया जाए कि बीएसएनएल कर्मचारियों के लिए जो शब्दों का प्रयोग किया है, उसके लिए माफी मांगे.

पढ़ेंः जल शक्ति मंत्री ने 'भारत जल संसाधन सूचना प्रणाली' का नया वर्जन किया लॉन्च, एक क्लिक पर मिलेगा हर सवाल का जवाब

दरअसल भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारियों को गद्दार बताया, जो काम करने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कर्नाटक के क्षेत्रों में सरकारी स्वामित्व वाले दूरसंचार आपरेटरों के खराब नेटवर्क की आलोचना की. सोमवार को उत्तर कन्नड़ जिले के कुमता में एक जनसभा में ये विवादित बयान दिया. जिसके बाद बीएसएनएल कर्मियों में रोष व्याप्त है.

जयपुर. कर्नाटक के सांसद अनंत कुमार हेगड़े द्वारा बीएसएनएल कर्मियों को नकारा, अकर्मण्य और राष्ट्रद्रोही कहे जाने पर पूरे देश में बीएसएनएल के कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है. इसी के चलते जयपुर बीएसएनएल मुख्यालय पर भी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. जहां नारेबाजी कर अनंत कुमार हेगड़े को सांसद पद से बर्खास्त करने की पुरजोर मांग उठी.

जयपुर में बीएसएनएल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

ऑल यूनियन एंड एसोसिएशन (AUAB) के केंद्रीय नेतृत्व के आव्हान पर गुरुवार को लंच समय में बीएसएनएल कर्मचारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया. जहां कर्मचारियों ने अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने वाले सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही 11 बजे से लेकर 1 बजे तक ट्विटर अभियान भी चलाया गया.

कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि, सांसद अनंत कुमार हेगड़े का तुरंत इस्तीफा लें. साथ ही पार्टी से भी बर्खास्त किया जाए. वहीं सांसद को इस बात के लिए भी मजबूर किया जाए कि बीएसएनएल कर्मचारियों के लिए जो शब्दों का प्रयोग किया है, उसके लिए माफी मांगे.

पढ़ेंः जल शक्ति मंत्री ने 'भारत जल संसाधन सूचना प्रणाली' का नया वर्जन किया लॉन्च, एक क्लिक पर मिलेगा हर सवाल का जवाब

दरअसल भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारियों को गद्दार बताया, जो काम करने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कर्नाटक के क्षेत्रों में सरकारी स्वामित्व वाले दूरसंचार आपरेटरों के खराब नेटवर्क की आलोचना की. सोमवार को उत्तर कन्नड़ जिले के कुमता में एक जनसभा में ये विवादित बयान दिया. जिसके बाद बीएसएनएल कर्मियों में रोष व्याप्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.