जयपुर. रिश्वतखोरी के खिलाफ राजस्थान एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है. गुरुवार को राजधानी जयपुर में एसीबी ने दूसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सांगानेर थाने के एक हेड कांस्टेबल के लिए रिश्वत राशि और शराब की बोतल लेते हुए एक दलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. वहीं एसीबी की कार्रवाई की भनक लगने पर सांगानेर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल मौके से फरार हो गया है. जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई ह. एसीबी के हत्थे चढ़े दलाल ने खुद को पुलिस कांस्टेबल बता कर परिवादी से रिश्वत देने को कहा.
बता दें कि, परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में पेश होकर शिकायत दर्ज कराई कि, सांगानेर थाने में एक प्रकरण का निपटारा करने की एवज में हेड कांस्टेबल बल तेजाराम ने 20 हजार की रिश्वत राशि और शराब की डिमांड की है. शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी टीम ने यह पाया कि, हनुमान मीणा नामक एक दलाल खुद को कांस्टेबल बता कर परिवादी से हेड कांस्टेबल तेजाराम के लिए नगदी और शराब मांग रहा है.
वहीं गुरुवार को दलाल हनुमान मीणा ने परिवादी को सांगानेर पेट्रोल पंप के पास बुलाया और अपनी कार में बैठा कर उसे 30 किलोमीटर की दूरी तक ले गया. 30 किलोमीटर दूर ले जाने के बाद परिवादी को कार से नीचे उतार दिया. उसके बाद एसीबी टीम ने अपनी गाड़ी दलाल की गाड़ी के आगे लगाकर उसे रोका और उससे रिश्वत राशि और शराब की बोतल बरामद कर गिरफ्तार किया. वहीं, एसीबी कार्रवाई की भनक लगने पर सांगानेर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल तेजाराम मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है.