सारण/ जयपुर : देश के युवाओं को मौत से खेलने में बड़ा मजा आता है. तभी तो आए दिन कोई ना वीडियो वायरल होता है जिसमें युवक जानलेवा स्टंट करते हुए दिखाई पड़ते हैं.
एक बार फिर से कुछ ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है. इस बार वीडियो बिहार के सारण से वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़के ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे हैं और ट्रेन जैसे ही नजदीक आती है, दोनों नदी में छलांग लगाते हैं. ये तस्वीर छपरा-बलिया रेलखंड के ब्रह्मपुर पुल के पास की है.
ट्रेन आने से ठीक पहले लगाते हैं छलांग
आप भी साफ देख सकते हैं कि ट्रेन पटरी पर सरपट दौरती हुई आ रही है. ये लड़के इतने बेखौफ हैं कि महज एक फुट की जब दूरी रह जाती है तो नदी में छलांग लगा देते हैं.
पढ़ेंः भाजपा में संतुलन की राजनीति का दौर : सतीश पूनिया, देखें Exclusive Interview
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
अगर ऐसे में थोड़ी सी भी चूक हुई और पांव फिसल गया या फिर टाइमिंग में देरी हुई तो क्या हो सकता है आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं. खैर गनीमत यह है कि अभी तक किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई है. पर कहते हैं ना, 'प्रिकॉशन इस बेटर देन क्योर.' अगर समय रहते प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो बड़ा हादसा हो सकता है.