ETV Bharat / city

SPECIAL : प्राइवेट फर्म को जिम्मेदारी दी....फिर भी रेवेन्यू कलेक्शन में जयपुर के दोनों निगम फिसड्डी - Municipal Corporation Jaipur Revenue Collection

मार्च एंड चल रहा है और फिलहाल राज्य सरकार की ओर से मैरिज गार्डन पंजीयन शुल्क, डेयरी बूथ किराया और यूडी टैक्स एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज और पेनल्टी में छूट के प्रावधान तय कर रखे हैं. इन्हें देखते हुए अब निगम स्तर पर शिविर लगाए जा रहे हैं. लेकिन जिस फर्म के पास राजस्व वसूली का जिम्मा है, वह फिसड्डी साबित हो रही है.

Jaipur Municipal Corporation news,  Jaipur Heritage Municipal Corporation Revenue,  Jaipur Greater Municipal Corporation Revenue Recovery
रेवेन्यू कलेक्शन में जयपुर के दोनों निगम फिसड्डी
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 7:42 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 8:10 PM IST

जयपुर. वर्तमान वित्तीय वर्ष खत्म होने में अब महज 11 दिन बचे हैं. ऐसे में निगम प्रशासन मैरिज गार्डन और डेयरी बूथ संचालकों के लिए शिविर लगाकर और यूडी टैक्सपेयर्स के घर तक जाकर वसूली करने को तैयार है. लेकिन जिस प्राइवेट फर्म को निगम प्रशासन ने यूडी टैक्स और होर्डिंग टैक्स वसूली की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी, वो अपने काम में फिसड्डी साबित हुई है.

रेवेन्यू कलेक्शन में जयपुर के दोनों निगम फिसड्डी

मार्च एंड चल रहा है और फिलहाल राज्य सरकार की ओर से मैरिज गार्डन पंजीयन शुल्क, डेयरी बूथ किराया और यूडी टैक्स एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज और पेनल्टी में छूट के प्रावधान तय कर रखे हैं. इन्हें देखते हुए अब निगम स्तर पर शिविर लगाए जा रहे हैं.

Jaipur Municipal Corporation news,  Jaipur Heritage Municipal Corporation Revenue,  Jaipur Greater Municipal Corporation Revenue Recovery
डेयरी बूथ संचालकों के लिए शिविर

24 से 26 मार्च को मैरिज गार्डन के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. इसके अलावा डेयरी बूथ के लिए भी कैंप आयोजित किए जाएंगे. वहीं यूडी टैक्स के लिए टीम जोनवार क्षेत्र में जा रही है. यही नहीं, टैक्सपेयर्स को घर पर भी टैक्स जमा कराने की सुविधा दी जा रही है.

Jaipur Municipal Corporation news,  Jaipur Heritage Municipal Corporation Revenue,  Jaipur Greater Municipal Corporation Revenue Recovery
24 से 26 मार्च को मैरिज गार्डन के लिए शिविर

हालांकि निगम प्रशासन ने एक प्राइवेट फर्म स्पैरो को यूडी टैक्स, हाउस टैक्स और होर्डिंग टैक्स वसूली की जिम्मेदारी सौंप रखी है. यही कंपनी अब नई प्रॉपर्टीज का सर्वे भी कर रही है.

पढ़ें- लोकतंत्र विरोधी है राजस्थान नगरपालिका संशोधन विधेयक- 2021ः कैलाश मेघवाल

ग्रेटर नगर निगम

Jaipur Municipal Corporation news,  Jaipur Heritage Municipal Corporation Revenue,  Jaipur Greater Municipal Corporation Revenue Recovery
ग्रेटर नगर निगम

हेरिटेज नगर निगम

Jaipur Municipal Corporation news,  Jaipur Heritage Municipal Corporation Revenue,  Jaipur Greater Municipal Corporation Revenue Recovery
हेरिटेज नगर निगम

हालांकि ये आंकड़े निगम प्रशासन की ओर से फर्म को दिए गए लक्ष्य से काफी पीछे हैं. ग्रेटर नगर निगम में तकरीबन 48 करोड़ जबकि हेरिटेज नगर निगम में 32 करोड़ का लक्ष्य कंपनी के लिए निर्धारित किया गया था. बावजूद इसके निगम प्रशासन कंपनी को ही डिफेंड करने में लगा हुआ है.

Jaipur Municipal Corporation news,  Jaipur Heritage Municipal Corporation Revenue,  Jaipur Greater Municipal Corporation Revenue Recovery
वसूली में पिछड़ी स्पैरो

ग्रेटर नगर निगम रेवेन्यू उपायुक्त ने कहा कि पहले 1 लाख 35 हजार प्रॉपर्टी थी और अब स्पैरो कंपनी को प्रत्येक प्रॉपर्टी का असेसमेंट करना है. कंपनी के लिए पहला साल है. इसलिए पुराने डाटा को ठीक करना और नया डाटा क्रिएट करने की दोहरी जिम्मेदारी है. जल्द इसके फायदे निगम प्रशासन को मिलेंगे. इसे वित्तीय वर्ष के बचे हुए दिनों में 10 करोड़ वसूली का टारगेट है.

Jaipur Municipal Corporation news,  Jaipur Heritage Municipal Corporation Revenue,  Jaipur Greater Municipal Corporation Revenue Recovery
दोनों नगर निगम राजस्व वसूली में पिछड़ रहे

पढ़ें- विधानसभा उपचुनाव 2021 : निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए 2 घंटे बढ़ाया समय...कोरोना के मद्देनजर लिया फैसला

उन्होंने कहा कि चूंकि ये काम आउट सोर्स किया गया है. ऐसे में वसूली का सारा काम फर्म को ही करना है. लेकिन यदि कोई टैक्स पेयर भुगतान नहीं करता है तो कंपनी की रिपोर्ट के आधार पर कुर्की की कार्रवाई निगम द्वारा ही की जानी है. जो अधिकार केवल निगम के अधिकारियों के पास ही है. यही वजह है की वसूली का पैसा फर्म के खाते में ही जाते हैं.

Jaipur Municipal Corporation news,  Jaipur Heritage Municipal Corporation Revenue,  Jaipur Greater Municipal Corporation Revenue Recovery
फर्म से सर्वे डाटा बढ़ने का फायदा

हेरिटेज नगर निगम के रेवेन्यू उपायुक्त ने कहा कि फर्म को साथ जोड़ने से सर्वे डाटा बढ़ने का फायदा हुआ है. जहां तक कलेक्शन की बात है, उस पर कोविड का असर है. उन्होंने कहा कि एसओपी में रेवेन्यू ऑफिसर और फर्म दोनों की भूमिका मेंशन की गई है. बिल जनरेट करना, उसे तामिल कराना और डिमांड नोट जारी करने तक कंपनी की भूमिका रहती है. इसके बाद भी टैक्स पेयर यदि टैक्स जमा नहीं कराता है, तो कुर्की एक्शन के जो पावर है, वो निगम अधिकारियों के पास ही है. हालांकि इसे फर्म का ही अचीवमेंट माना जाएगा.

Jaipur Municipal Corporation news,  Jaipur Heritage Municipal Corporation Revenue,  Jaipur Greater Municipal Corporation Revenue Recovery
प्रत्येक प्रॉपर्टी का असेसमेंट करना है स्पैरो को

बहरहाल, आरोप है कि अधिकारियों ने कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए राजस्व शाखा की ओर से वसूल किए गए नगरीय विकास कर को भी कंपनी के खाते में जोड़ दिया. लेकिन अधिकारी कुर्की का अधिकार निगम अधिकारियों के पास होने का हवाला दे रहे हैं. बावजूद इसके कंपनी अभी भी तय लक्ष्य से काफी पीछे हैं. जिसका नुकसान निगम प्रशासन को सीधे तौर पर उठाना पड़ेगा.

जयपुर. वर्तमान वित्तीय वर्ष खत्म होने में अब महज 11 दिन बचे हैं. ऐसे में निगम प्रशासन मैरिज गार्डन और डेयरी बूथ संचालकों के लिए शिविर लगाकर और यूडी टैक्सपेयर्स के घर तक जाकर वसूली करने को तैयार है. लेकिन जिस प्राइवेट फर्म को निगम प्रशासन ने यूडी टैक्स और होर्डिंग टैक्स वसूली की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी, वो अपने काम में फिसड्डी साबित हुई है.

रेवेन्यू कलेक्शन में जयपुर के दोनों निगम फिसड्डी

मार्च एंड चल रहा है और फिलहाल राज्य सरकार की ओर से मैरिज गार्डन पंजीयन शुल्क, डेयरी बूथ किराया और यूडी टैक्स एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज और पेनल्टी में छूट के प्रावधान तय कर रखे हैं. इन्हें देखते हुए अब निगम स्तर पर शिविर लगाए जा रहे हैं.

Jaipur Municipal Corporation news,  Jaipur Heritage Municipal Corporation Revenue,  Jaipur Greater Municipal Corporation Revenue Recovery
डेयरी बूथ संचालकों के लिए शिविर

24 से 26 मार्च को मैरिज गार्डन के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. इसके अलावा डेयरी बूथ के लिए भी कैंप आयोजित किए जाएंगे. वहीं यूडी टैक्स के लिए टीम जोनवार क्षेत्र में जा रही है. यही नहीं, टैक्सपेयर्स को घर पर भी टैक्स जमा कराने की सुविधा दी जा रही है.

Jaipur Municipal Corporation news,  Jaipur Heritage Municipal Corporation Revenue,  Jaipur Greater Municipal Corporation Revenue Recovery
24 से 26 मार्च को मैरिज गार्डन के लिए शिविर

हालांकि निगम प्रशासन ने एक प्राइवेट फर्म स्पैरो को यूडी टैक्स, हाउस टैक्स और होर्डिंग टैक्स वसूली की जिम्मेदारी सौंप रखी है. यही कंपनी अब नई प्रॉपर्टीज का सर्वे भी कर रही है.

पढ़ें- लोकतंत्र विरोधी है राजस्थान नगरपालिका संशोधन विधेयक- 2021ः कैलाश मेघवाल

ग्रेटर नगर निगम

Jaipur Municipal Corporation news,  Jaipur Heritage Municipal Corporation Revenue,  Jaipur Greater Municipal Corporation Revenue Recovery
ग्रेटर नगर निगम

हेरिटेज नगर निगम

Jaipur Municipal Corporation news,  Jaipur Heritage Municipal Corporation Revenue,  Jaipur Greater Municipal Corporation Revenue Recovery
हेरिटेज नगर निगम

हालांकि ये आंकड़े निगम प्रशासन की ओर से फर्म को दिए गए लक्ष्य से काफी पीछे हैं. ग्रेटर नगर निगम में तकरीबन 48 करोड़ जबकि हेरिटेज नगर निगम में 32 करोड़ का लक्ष्य कंपनी के लिए निर्धारित किया गया था. बावजूद इसके निगम प्रशासन कंपनी को ही डिफेंड करने में लगा हुआ है.

Jaipur Municipal Corporation news,  Jaipur Heritage Municipal Corporation Revenue,  Jaipur Greater Municipal Corporation Revenue Recovery
वसूली में पिछड़ी स्पैरो

ग्रेटर नगर निगम रेवेन्यू उपायुक्त ने कहा कि पहले 1 लाख 35 हजार प्रॉपर्टी थी और अब स्पैरो कंपनी को प्रत्येक प्रॉपर्टी का असेसमेंट करना है. कंपनी के लिए पहला साल है. इसलिए पुराने डाटा को ठीक करना और नया डाटा क्रिएट करने की दोहरी जिम्मेदारी है. जल्द इसके फायदे निगम प्रशासन को मिलेंगे. इसे वित्तीय वर्ष के बचे हुए दिनों में 10 करोड़ वसूली का टारगेट है.

Jaipur Municipal Corporation news,  Jaipur Heritage Municipal Corporation Revenue,  Jaipur Greater Municipal Corporation Revenue Recovery
दोनों नगर निगम राजस्व वसूली में पिछड़ रहे

पढ़ें- विधानसभा उपचुनाव 2021 : निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए 2 घंटे बढ़ाया समय...कोरोना के मद्देनजर लिया फैसला

उन्होंने कहा कि चूंकि ये काम आउट सोर्स किया गया है. ऐसे में वसूली का सारा काम फर्म को ही करना है. लेकिन यदि कोई टैक्स पेयर भुगतान नहीं करता है तो कंपनी की रिपोर्ट के आधार पर कुर्की की कार्रवाई निगम द्वारा ही की जानी है. जो अधिकार केवल निगम के अधिकारियों के पास ही है. यही वजह है की वसूली का पैसा फर्म के खाते में ही जाते हैं.

Jaipur Municipal Corporation news,  Jaipur Heritage Municipal Corporation Revenue,  Jaipur Greater Municipal Corporation Revenue Recovery
फर्म से सर्वे डाटा बढ़ने का फायदा

हेरिटेज नगर निगम के रेवेन्यू उपायुक्त ने कहा कि फर्म को साथ जोड़ने से सर्वे डाटा बढ़ने का फायदा हुआ है. जहां तक कलेक्शन की बात है, उस पर कोविड का असर है. उन्होंने कहा कि एसओपी में रेवेन्यू ऑफिसर और फर्म दोनों की भूमिका मेंशन की गई है. बिल जनरेट करना, उसे तामिल कराना और डिमांड नोट जारी करने तक कंपनी की भूमिका रहती है. इसके बाद भी टैक्स पेयर यदि टैक्स जमा नहीं कराता है, तो कुर्की एक्शन के जो पावर है, वो निगम अधिकारियों के पास ही है. हालांकि इसे फर्म का ही अचीवमेंट माना जाएगा.

Jaipur Municipal Corporation news,  Jaipur Heritage Municipal Corporation Revenue,  Jaipur Greater Municipal Corporation Revenue Recovery
प्रत्येक प्रॉपर्टी का असेसमेंट करना है स्पैरो को

बहरहाल, आरोप है कि अधिकारियों ने कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए राजस्व शाखा की ओर से वसूल किए गए नगरीय विकास कर को भी कंपनी के खाते में जोड़ दिया. लेकिन अधिकारी कुर्की का अधिकार निगम अधिकारियों के पास होने का हवाला दे रहे हैं. बावजूद इसके कंपनी अभी भी तय लक्ष्य से काफी पीछे हैं. जिसका नुकसान निगम प्रशासन को सीधे तौर पर उठाना पड़ेगा.

Last Updated : Mar 19, 2021, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.