जयपुर. शहर में साउथ स्पेशल टीम और मुहाना थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए T-20 क्रिकेट मैच पर लाखों रुपए का सट्टा कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मामले में एक सटोरियों को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा मोबाइल लैपटॉप सहित अन्य उपकरण और लाखों का हिसाब बरामद किया है.
जयपुर साउथ डीसीपी मनोज कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि, मंगलवार देर रात पुलिस को मुहाना इलाके में स्थित एक होटल के अंदर क्रिकेट सट्टे की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस की स्पेशल टीम ने होटल पर छापा मारा. छापे के दौरान आरोपी कमलेश कुमार सट्टा कारोबार चलाते हुए पाया गया. पुलिस ने मौके से आधा दर्जन से ज्यादा मोबाइल, लैपटॉप और एलईडी समेत अन्य उपकरण बरामद किए. साथ ही लाखों रुपए के हिसाब-किताब की डायरी भी पुलिस ने मौके से जब्त की.
यह भी पढ़ें: आईपीएल मैच पर सट्टा खिला रहे 2 सट्टेबाज गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक आरोपी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच पर सट्टा कारोबार चला रहा था. बहरहाल, पुलिस आरोपी बुकी से पूछताछ कर रही है. इसमें उसके अन्य साथियों के बारे में और सट्टेबाजी नेटवर्क के बारे में खुलासा होने की उम्मीद है.