जयपुर. राजधानी के बिरला ऑडिटोरियम में युगपुरुष स्मृति महात्मा गांधी 150वीं जयंती वर्ष और जलियांवाला बाग शताब्दी वर्ष पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी मुख्य अतिथि रहे. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा भी मौजूद रहे.
कार्यक्रम में गोपाल शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक 'गांधी जयपुर सत्याग्रह' का लोकार्पण किया गया. इस पुस्तक का उद्देश्य जयपुर की स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका और महात्मा गांधी के योगदान को उल्लेखित करना है.
यह भी पढे़ं- टिड्डी अटैक V/S स्कूली बच्चे...टिड्डियों को भगाकर ही माने
इस दौरान कार्यक्रम में जलियांवाला बाग शहीद परिवार और स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान भी किया गया. जिनको विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और डीआर मेहता ने शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने महात्मा गांधी के विचारों पर प्रकाश डाला और अपने संबोधन में कहा कि आज बदलाव के समय में गांधीजी के विचारों पर सोचना होगा. गांधी के देश को गांधी का देश बना सके इस तरह के कदम उठाने होंगे.
यह भी पढ़ें- स्पेशल: श्रद्धा के फूलों को तरसती रही बापू की यह प्रतिमा
इसके लिए सिद्धांत विहीन राजनीति नहीं होनी चाहिए. सिद्धांतों की राजनीति करनी चाहिए. कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी, जलियांवाला बाग के शहीद परिवार सहित उधम सिंह का परिवार, जयपुर के टॉपर स्टूडेंट सहित बड़ी संख्या में जयपुरवासी मौजूद रहे.