ETV Bharat / city

MJRP यूनिवर्सिटी की फेयरवेल पार्टी, बॉलीवुड सिंगर ज्योतिका टांगरी के गानों पर थिरके युवा - singer Jyothika Tangri

बॉलीवुड सिंगर ज्योतिका टांगरी अपने नए गाने 'या हबीबी' के प्रमोशन के लिए शनिवार को गुलाबी नगरी पहुंची, जहां उन्होंने एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के फेयरवेल पार्टी में भी हिस्सा लिया. साथ ही स्टूडेंट्स के बीच अपने गाने को गुनगुनाया भी.

Jaipur news, जयपुर की खबर
फेयरवेल पार्टी में ज्योतिका टांगरी ने की शिरकत
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 5:36 PM IST

जयपुर. सारेसामापा फाइनलिस्ट और बॉलीवुड सिंगर ज्योतिका टांगरी अपने नए गाने के प्रमोशन के लिए शनिवार को राजधानी पहुंचीं. इस दौरान टांगरी ने महात्मा ज्योतिराव फुले यूनिवर्सिटी के फेयरवेल पार्टी में हिस्सा लिया और अपने नए गाने 'या हबीबी' को भी गुनगुनाया. युवाओं ने इस गाने का जमकर लुत्फ भी उठाया.

फेयरवेल पार्टी में ज्योतिका टांगरी ने की शिरकत

टांगरी ने बताया कि इस गाने में अरेबिक के साथ हिंदी लिरिक्स भी शामिल हैं और साथ ही इसमें रैपिंग भी है. उन्होंने बताया कि इस गाने का शूट जयपुर में ही हुआ है, इसलिए इसका प्रमोशन भी जयपुर से ही शुरू किया जा रहा है.

यूनिवर्सिटी में फेयरवेल पार्टी 'नेवर फॉरगेट यु' का आयोजन किया गया, जिसमें कई गर्ल्स ने रैंप वॉक किया तो कई गर्ल्स ने अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. यूनिवर्सिटी के 15 विभागों को शनिवार को फेयरवेल पार्टी दी गयी.

पढ़ें- मॉरीशस के राष्ट्रपति ने आमेर महल का किया भ्रमण, महल की खूबसूरती को बताया अद्भुत

एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर निर्मल पंवार ने बताया कि स्टूडेंट्स में सिर्फ एजुकेशन ही नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की ललक है. सभी स्टूडेंट्स अपने ललक और जज्बे से अपने जिंदगी की नई पारी शुरू करने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं और वे आगे जाकर इंटरप्रेन्योर बनेंगे. पंवार ने कहा कि युवा को भविष्य में देश के उत्थान के लिए सामाजिक कार्यों में आगे बढ़ना चाहिए.

जयपुर. सारेसामापा फाइनलिस्ट और बॉलीवुड सिंगर ज्योतिका टांगरी अपने नए गाने के प्रमोशन के लिए शनिवार को राजधानी पहुंचीं. इस दौरान टांगरी ने महात्मा ज्योतिराव फुले यूनिवर्सिटी के फेयरवेल पार्टी में हिस्सा लिया और अपने नए गाने 'या हबीबी' को भी गुनगुनाया. युवाओं ने इस गाने का जमकर लुत्फ भी उठाया.

फेयरवेल पार्टी में ज्योतिका टांगरी ने की शिरकत

टांगरी ने बताया कि इस गाने में अरेबिक के साथ हिंदी लिरिक्स भी शामिल हैं और साथ ही इसमें रैपिंग भी है. उन्होंने बताया कि इस गाने का शूट जयपुर में ही हुआ है, इसलिए इसका प्रमोशन भी जयपुर से ही शुरू किया जा रहा है.

यूनिवर्सिटी में फेयरवेल पार्टी 'नेवर फॉरगेट यु' का आयोजन किया गया, जिसमें कई गर्ल्स ने रैंप वॉक किया तो कई गर्ल्स ने अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. यूनिवर्सिटी के 15 विभागों को शनिवार को फेयरवेल पार्टी दी गयी.

पढ़ें- मॉरीशस के राष्ट्रपति ने आमेर महल का किया भ्रमण, महल की खूबसूरती को बताया अद्भुत

एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर निर्मल पंवार ने बताया कि स्टूडेंट्स में सिर्फ एजुकेशन ही नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की ललक है. सभी स्टूडेंट्स अपने ललक और जज्बे से अपने जिंदगी की नई पारी शुरू करने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं और वे आगे जाकर इंटरप्रेन्योर बनेंगे. पंवार ने कहा कि युवा को भविष्य में देश के उत्थान के लिए सामाजिक कार्यों में आगे बढ़ना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.