जयपुर. सारेसामापा फाइनलिस्ट और बॉलीवुड सिंगर ज्योतिका टांगरी अपने नए गाने के प्रमोशन के लिए शनिवार को राजधानी पहुंचीं. इस दौरान टांगरी ने महात्मा ज्योतिराव फुले यूनिवर्सिटी के फेयरवेल पार्टी में हिस्सा लिया और अपने नए गाने 'या हबीबी' को भी गुनगुनाया. युवाओं ने इस गाने का जमकर लुत्फ भी उठाया.
टांगरी ने बताया कि इस गाने में अरेबिक के साथ हिंदी लिरिक्स भी शामिल हैं और साथ ही इसमें रैपिंग भी है. उन्होंने बताया कि इस गाने का शूट जयपुर में ही हुआ है, इसलिए इसका प्रमोशन भी जयपुर से ही शुरू किया जा रहा है.
यूनिवर्सिटी में फेयरवेल पार्टी 'नेवर फॉरगेट यु' का आयोजन किया गया, जिसमें कई गर्ल्स ने रैंप वॉक किया तो कई गर्ल्स ने अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. यूनिवर्सिटी के 15 विभागों को शनिवार को फेयरवेल पार्टी दी गयी.
पढ़ें- मॉरीशस के राष्ट्रपति ने आमेर महल का किया भ्रमण, महल की खूबसूरती को बताया अद्भुत
एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर निर्मल पंवार ने बताया कि स्टूडेंट्स में सिर्फ एजुकेशन ही नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की ललक है. सभी स्टूडेंट्स अपने ललक और जज्बे से अपने जिंदगी की नई पारी शुरू करने जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं और वे आगे जाकर इंटरप्रेन्योर बनेंगे. पंवार ने कहा कि युवा को भविष्य में देश के उत्थान के लिए सामाजिक कार्यों में आगे बढ़ना चाहिए.