जयपुर. प्रदेश में मंगलवार को निकाय प्रमुखों के चुनाव होने हैं और मौजूदा सियासी परिस्थितियों में अधिकतर निकायों में कांग्रेस का निकाय प्रमुख बनना तय है. बावजूद इसके मीडिया के सामने भाजपा नेता दावा कर रहे हैं कि इस बार दहाई अंकों में उनके निकाय प्रमुख बनेंगे.
वार्ड पार्षदों के चुनाव परिणाम के आधार पर भाजपा का 7 निकायों में बोर्ड बनना तय था, लेकिन रूपवास में जिस तरह बीजेपी का निकाय प्रमुख बनने के बाद वो कांग्रेस में चली गई उसके बाद भाजपा को आशंका है कि अन्य निकायों में भी यही हालात बन सकते हैं.
वहीं, मंत्री और भाजपा के मौजूदा विधायक वासुदेव देवनानी का दावा है कि कांग्रेस चाहे कितना भी धनबल का प्रयोग करें, लेकिन भाजपा के निकाय प्रमुखों की संख्या दहाई में रहेगी. उन्होंने कहा कि 28 नवंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान भी निकाय चुनाव में कांग्रेस की ओर से किए गए धनबल के प्रयोग का मामला जोर-शोर से उठाया जाएगा. देवनानी के अनुसार कांग्रेस को प्रदेश में जनता का समर्थन नहीं है, लेकिन सत्ता में होने का फायदा मौजूदा सरकार उठा रही है जिसे जनता में उजागर किया जाएगा.