जयपुर. मकर संक्रांति के दिन जहां लोग पतंगबाजी में मशगूल रहे, तो वहीं 20 जिलों के 90 नगरीय निकायों में पार्षद का चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार शहरी सरकार की राजनीति में अपना भाग्य आजमाने के लिए चुनाव नामांकन पत्र दाखिल करने में लगे रहे. इन नगरीय निकायों में मकर संक्रांति के दिन 3179 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया.
90 शहरी निकायों में नामांकन का गुरुवार को चौथा दिन रहा. गुरुवार को 3179 उम्मीदवारों ने 3856 नामांकन दाखिल किए. चार दिन में अब तक कुल 4186 उम्मीदवार और 5102 नामांकन दाखिल कर चुके हैं. शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन है. 90 निकायों में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू हुई थी.
पहले दिन सिर्फ 121 उम्मीदवारों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किए. दूसरे दिन 212 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए. वहीं, तीसरे दिन नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की संख्या बढ़कर 674 पहुंच गई. गुरुवार को चौथे दिन मकर संक्रांति के अवसर पर 3179 उम्मीदवारों ने 3856 नामांकन पत्र दाखिल किए. शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन होने और पार्टियों की ओर से अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने से आखिरी दिन अच्छी खासी संख्या में नामांकन दाखिल हो सकेंगे.
नामांकन का आखिरी दिन
20 जिलों के 90 नगरीय निकायों में सदस्य पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का शुक्रवार को आखिरी दिन है. राज्य निर्वाचन आयोग की मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव चित्रा गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र लिए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 16 जनवरी सुबह 10.30 बजे से होगी. उम्मीदवार अपनी अभ्यर्थिता 19 जनवरी दोपहर 3 बजे तक वापस ले सकते हैं. चुनाव चिन्हों का आवंटन 20 जनवरी को किया जाएगा. 28 जनवरी सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 31 जनवरी को सुबह 9 बजे से होगी.