ETV Bharat / city

RSSB ने परीक्षा कैलेंडर के साथ जारी की एडवाइजरी, कड़ाके की ठंड में परीक्षार्थी नहीं पहन सकेंगे कोट और ब्लेजर

author img

By

Published : Dec 16, 2019, 9:56 PM IST

जयपुर में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा होनी है. जिसको लेकर चयन बोर्ड ने छह भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने कई आदेश भी दिए है. जिनकी पालना नहीं होने पर परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

jaipur latest news, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
चयन बोर्ड ने जारी किए छह भर्ती परीक्षाओं के कैलेंडर

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने छह भर्ती परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है. ये सभी परीक्षा 22 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच में होगी. बोर्ड के अध्यक्ष डॉ बीएल जाटावत ने नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है. कड़ाके की सर्दी में परीक्षार्थियों को बिना जैकेट, कोट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल के परीक्षा देनी होगी. बोर्ड ने अपने आदेशों में साफ किया है.

चयन बोर्ड ने जारी किए छह भर्ती परीक्षाओं के कैलेंडर

बोर्ड के आदेशों के अनुसार परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी, स्वेटर जिनमें बड़े बटन नहीं लगे हो पहन कर आ सकते है. शर्ट में किसी तरह का बैज आदि ना लगा हो. महिलाएं अपने बालों में रबड़ बैंड या साधारण किस्म की हेयर पिन लगाकर आ सकती है. वहीं, परीक्षार्थी जूते नहीं पहन सकते उनको चप्पल और स्लीपर पहन कर आना होगा. ड्रेस कोड की पालना नहीं करने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

पढ़ें- गलत सर्वे की वजह से गरीबों को नहीं मिल रही छत: महेंद्रजीत सिंह मालवीय

ये होगी परीक्षा

हथकरघा निरीक्षक (उद्योग विभाग) के 6 पदों पर 744 आवेदन आए है और लवण निरीक्षक (उद्योग विभाग) के 5 पदों पर 5 हजार 558 आवेदन आये है. जिनकी परीक्षा 22 दिसंबर को होगी. कनिष्ठ अनुदेशक (मैकेनिक डीजल इंजन) के 31 पदों पर 738 आवेदन आए है, कनिष्ठ अनुदेशक (इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक) के 35 पदों पर 999 आवेदन आये है. जिसकी परीक्षा 23 दिसंबर को होगी. कनिष्ठ अनुदेशक (मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर) के 17 पदों पर 449 आवेदन, कनिष्ठ अनुदेशक (वायरमैन) के 32 पदों पर 966 आवेदन आए है जिनकी परीक्षा 24 दिसंबर को आयोजित होगी.

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने छह भर्ती परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है. ये सभी परीक्षा 22 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच में होगी. बोर्ड के अध्यक्ष डॉ बीएल जाटावत ने नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है. कड़ाके की सर्दी में परीक्षार्थियों को बिना जैकेट, कोट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल के परीक्षा देनी होगी. बोर्ड ने अपने आदेशों में साफ किया है.

चयन बोर्ड ने जारी किए छह भर्ती परीक्षाओं के कैलेंडर

बोर्ड के आदेशों के अनुसार परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी, स्वेटर जिनमें बड़े बटन नहीं लगे हो पहन कर आ सकते है. शर्ट में किसी तरह का बैज आदि ना लगा हो. महिलाएं अपने बालों में रबड़ बैंड या साधारण किस्म की हेयर पिन लगाकर आ सकती है. वहीं, परीक्षार्थी जूते नहीं पहन सकते उनको चप्पल और स्लीपर पहन कर आना होगा. ड्रेस कोड की पालना नहीं करने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

पढ़ें- गलत सर्वे की वजह से गरीबों को नहीं मिल रही छत: महेंद्रजीत सिंह मालवीय

ये होगी परीक्षा

हथकरघा निरीक्षक (उद्योग विभाग) के 6 पदों पर 744 आवेदन आए है और लवण निरीक्षक (उद्योग विभाग) के 5 पदों पर 5 हजार 558 आवेदन आये है. जिनकी परीक्षा 22 दिसंबर को होगी. कनिष्ठ अनुदेशक (मैकेनिक डीजल इंजन) के 31 पदों पर 738 आवेदन आए है, कनिष्ठ अनुदेशक (इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक) के 35 पदों पर 999 आवेदन आये है. जिसकी परीक्षा 23 दिसंबर को होगी. कनिष्ठ अनुदेशक (मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर) के 17 पदों पर 449 आवेदन, कनिष्ठ अनुदेशक (वायरमैन) के 32 पदों पर 966 आवेदन आए है जिनकी परीक्षा 24 दिसंबर को आयोजित होगी.

Intro:जयपुर- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने छह भर्ती परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है। ये सभी परीक्षा 22 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच में होगी। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ बीएल जाटावत ने नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है। कड़ाके की सर्दी में परीक्षार्थीयों को बिना जैकेट, कोट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल के परीक्षा देनी होगी। बोर्ड ने अपने आदेशों में साफ किया है। बोर्ड के आदेशों के अनुसार परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी, स्वेटर जिनमें बड़े बटन नहीं लगे हो पहन कर आ सकते है। शर्ट में किसी तरह का बैज आदि ना लगा हो। महिलाएं अपने बालों में रबड़ बैंड या साधारण किस्म की हेयर पिन लगाकर आ सकती है। वही परीक्षार्थी जूते नहीं पहन सकते उनको चप्पल और स्लीपर पहन कर आनी होगी। ड्रेस कोड की पालना नहीं करने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।


Body:ये होगी परीक्षा
हथकरघा निरीक्षक (उद्योग विभाग) के 6 पदों पर 744 आवेदन आए है और लवण निरीक्षक (उद्योग विभाग) के 5 पदों पर 5558 आवेदन आये है जिनकी परीक्षा 22 दिसंबर को होगी। कनिष्ठ अनुदेशक (मैकेनिक डीजल इंजन) के 31 पदों पर 738 आवेदन आए है, कनिष्ठ अनुदेशक (इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक) के 35 पदों पर 999 आवेदन आये है जिसकी परीक्षा 23 दिसंबर को होगी। कनिष्ठ अनुदेशक (मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर) के 17 पदों पर 449 आवेदन, कनिष्ठ अनुदेशक (वायरमैन) के 32 पदों पर 966 आवेदन आए है जिनकी परीक्षा 24 दिसंबर को आयोजित होगी।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.