ETV Bharat / city

जयपुर में रक्तदान शिविर आयोजित, कांग्रेस के कई दिग्गज नेता हुए शामिल - शहीदों की याद में रक्तदान

जयपुर में शनिवार को कांग्रेस नेता विक्रम सिंह शेखावत के जन्मदिन पर गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों के याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में 196 यूनिट रक्तदान हुआ.

रक्तदान शिविर आयोजित, Jaipur News
जयपुर में आयोजन हुआ रक्तदान शिविर
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 8:25 PM IST

जयपुर. कांग्रेस नेता विक्रम सिंह शेखावत के जन्मदिन पर शनिवार को गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों के याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. वीकेआई एसोसिएशन के भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में 196 यूनिट रक्तदान हुआ. इस रक्तदान शिविर में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, राज्यसभा के नवनिर्वाचित सांसद नीरज डांगी और मुख्य सचेतक महेश जोशी भी पहुंचे.

जयपुर में आयोजन हुआ रक्तदान शिविर

पढ़ें: राजस्थान ब्यूरोक्रेसी पर सर्जरी जारी, 2 IAS और 9 RPS के तबादले

रक्तदान शिविर के दौरान सभी रक्तदाताओं और कांग्रेस नेताओं ने गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही रक्तदान शिविर के दौरान कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम करने वाले पुलिसकर्मियों, समाजसेवियों और पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया. इस रक्तदान शिविर में दिग्गज कांग्रेस नेताओं के अलावा सुमित मिश्रा, मोहित शर्मा, जावेद खान, दिलीप सिंह, कालू शर्मा और बजरंग कुमावत भी मौजूद रहे.

बता दें कि कांग्रेस नेता विक्रम सिंह शेखावत के जन्मदिन पर हर साल बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस साल भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के सम्मान में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. गौरतलब है कि चीन के हमले में भारत के 20 सैनिक गलवान घाटी में शहीद हो गए थे.

पढ़ें: जयपुर के चिकित्सकों ने होम्योपैथी की 3 दवाओं से किया कोरोना के इलाज का दावा

कांग्रेस नेता विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि हर साल 4 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार चीन के साथ चल रहे हमारे संबंधों और गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों के लिए कार्यकर्ताओं की इच्छानुसार इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. ये रक्तदान शिविर गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को समर्पित किया गया है. इस रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान शिविर में 196 यूनिट रक्तदान हुआ.

जयपुर. कांग्रेस नेता विक्रम सिंह शेखावत के जन्मदिन पर शनिवार को गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों के याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. वीकेआई एसोसिएशन के भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में 196 यूनिट रक्तदान हुआ. इस रक्तदान शिविर में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, राज्यसभा के नवनिर्वाचित सांसद नीरज डांगी और मुख्य सचेतक महेश जोशी भी पहुंचे.

जयपुर में आयोजन हुआ रक्तदान शिविर

पढ़ें: राजस्थान ब्यूरोक्रेसी पर सर्जरी जारी, 2 IAS और 9 RPS के तबादले

रक्तदान शिविर के दौरान सभी रक्तदाताओं और कांग्रेस नेताओं ने गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही रक्तदान शिविर के दौरान कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम करने वाले पुलिसकर्मियों, समाजसेवियों और पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया. इस रक्तदान शिविर में दिग्गज कांग्रेस नेताओं के अलावा सुमित मिश्रा, मोहित शर्मा, जावेद खान, दिलीप सिंह, कालू शर्मा और बजरंग कुमावत भी मौजूद रहे.

बता दें कि कांग्रेस नेता विक्रम सिंह शेखावत के जन्मदिन पर हर साल बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस साल भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के सम्मान में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. गौरतलब है कि चीन के हमले में भारत के 20 सैनिक गलवान घाटी में शहीद हो गए थे.

पढ़ें: जयपुर के चिकित्सकों ने होम्योपैथी की 3 दवाओं से किया कोरोना के इलाज का दावा

कांग्रेस नेता विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि हर साल 4 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार चीन के साथ चल रहे हमारे संबंधों और गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों के लिए कार्यकर्ताओं की इच्छानुसार इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. ये रक्तदान शिविर गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को समर्पित किया गया है. इस रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान शिविर में 196 यूनिट रक्तदान हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.