ETV Bharat / city

जयपुर के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, बेटा ही निकला मां का हत्यारा

राजधानी जयपुर की चौमूं थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शहर के अशोक विहार में 2 दिन पहले दिनदहाड़े घर में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या की वारदात का खुलासा पुलिस ने आज कर दिया. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटे में खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

author img

By

Published : Jul 31, 2021, 7:03 PM IST

बेटा ही निकला मां का हत्यारा, Rajasthan News
बेटा ही निकला मां का हत्यारा

जयपुर. राजधानी जयपुर की चौमूं थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शहर के अशोक विहार में 2 दिन पहले दिनदहाड़े घर में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या की वारदात का खुलासा पुलिस ने आज कर दिया. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटे में खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

सावित्रि देवी का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका छोटा बेटा ही निकला. केवल प्रॉपर्टी के बंटवारे की चाहत में इस बेटे ने अपनी मां का गला घोटकर कत्ल कर दिया. पुलिस ने आरोपी देवेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं इस वारदात में शामिल एक अन्य साथी केशव की पुलिस तलाश कर रही है.

थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर ने बताया की 29 जुलाई को दोपहर 11 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि अशोक विहार कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला की चोरी लूट की नीयत से अज्ञात बदमाश हत्या कर फरार हो गए हैं, जिस पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस घटना के बाद पुलिस ने शहर में लगे करीब 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले, लेकिन पुलिस को सफलता मिलती नजर नहीं आई.

यह भी पढ़ेंः लापरवाही क्यों? लॉन्ग टर्म वीज़ा पर आए 120 विदेशी नागरिकों को नहीं ढूंढ़ पा रही गहलोत सरकार, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा

इस घटना के बाद पुलिस का संदेह छोटे बेटे देवेश पर गया. पुलिस ने देवेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में देवेश टूट गया और मां की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी देवेश ने पूछताछ में बताया कि कई बार प्रॉपर्टी का बंटवारा करने के लिए भाई और मां से कहा, लेकिन वे नहीं माने और जवाब दिया कि जब तक मां जिंदा है तब तक बंटवारा नहीं होगा.

इधर, आरोपी देवेश ने बताया कि वह कर्ज में डूबा हुआ था. बंटवारा नहीं होने के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. बस बंटवारा करवाने के लिए मां को ठिकाने लगाने का प्लान अपने दोस्त केशव के साथ बनाया. प्लान के मुताबिक 29 जुलाई को मां की गला घोट कर हत्या कर दी. घर में रखा सामान इधर उधर बिखेर दिया, जिससे आने वाले लोगों को लगे कि चोरी और लूट की नियत से किसी अन्य बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी देवेश को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, फरार चल रहे देवेश के साथ ही केशव की पुलिस तलाश कर रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर की चौमूं थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शहर के अशोक विहार में 2 दिन पहले दिनदहाड़े घर में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या की वारदात का खुलासा पुलिस ने आज कर दिया. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटे में खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

सावित्रि देवी का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका छोटा बेटा ही निकला. केवल प्रॉपर्टी के बंटवारे की चाहत में इस बेटे ने अपनी मां का गला घोटकर कत्ल कर दिया. पुलिस ने आरोपी देवेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं इस वारदात में शामिल एक अन्य साथी केशव की पुलिस तलाश कर रही है.

थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर ने बताया की 29 जुलाई को दोपहर 11 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि अशोक विहार कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला की चोरी लूट की नीयत से अज्ञात बदमाश हत्या कर फरार हो गए हैं, जिस पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस घटना के बाद पुलिस ने शहर में लगे करीब 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले, लेकिन पुलिस को सफलता मिलती नजर नहीं आई.

यह भी पढ़ेंः लापरवाही क्यों? लॉन्ग टर्म वीज़ा पर आए 120 विदेशी नागरिकों को नहीं ढूंढ़ पा रही गहलोत सरकार, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा

इस घटना के बाद पुलिस का संदेह छोटे बेटे देवेश पर गया. पुलिस ने देवेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में देवेश टूट गया और मां की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी देवेश ने पूछताछ में बताया कि कई बार प्रॉपर्टी का बंटवारा करने के लिए भाई और मां से कहा, लेकिन वे नहीं माने और जवाब दिया कि जब तक मां जिंदा है तब तक बंटवारा नहीं होगा.

इधर, आरोपी देवेश ने बताया कि वह कर्ज में डूबा हुआ था. बंटवारा नहीं होने के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. बस बंटवारा करवाने के लिए मां को ठिकाने लगाने का प्लान अपने दोस्त केशव के साथ बनाया. प्लान के मुताबिक 29 जुलाई को मां की गला घोट कर हत्या कर दी. घर में रखा सामान इधर उधर बिखेर दिया, जिससे आने वाले लोगों को लगे कि चोरी और लूट की नियत से किसी अन्य बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी देवेश को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, फरार चल रहे देवेश के साथ ही केशव की पुलिस तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.