ETV Bharat / city

परिवहन मंत्री के बंगले पर हंगामा करने वाली युवती के खिलाफ ब्लैकमेल का मामला दर्ज

जयपुर में बीते दिनों एक युवती ने परिवहन मंत्री के बंगले पर हंगामा कर आत्महत्या की धमकी दी थी. जिसके बाद बुधवार को परिवहन मंत्री के बंगले स्थित कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी की तरफ से सोडाला थाने में हंगामा करने वाली युवती के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया गया है.

युवती पर ब्लैकमेल का मामला दर्ज, Case of blackmail filed on the girl
युवती पर ब्लैकमेल का मामला दर्ज
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 12:46 PM IST

जयपुर. शहर के सोडाला थाना इलाके में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बंगले के बाहर अपनी छोटी बहन के साथ हंगामा करने वाली और आत्महत्या की धमकी देने वाली युवती के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया गया है. परिवहन मंत्री के बंगले स्थित कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी की तरफ से सोडाला थाने में हंगामा करने वाली युवती के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया गया है.

शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि 4 दिन पहले मंत्री के बंगले के बाहर हंगामा करते हुए आत्महत्या की धमकी देने वाली युवती लगातार फोन पर रुपयों की मांग कर रही है. वहीं रुपए नहीं देने पर दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रही है.

युवती कुछ समय पहले अपनी छोटी बहन के साथ किसी प्रकरण में मदद मांगने के लिए मंत्री के बंगले पर आई थी और फिर उसके बाद उसने बृजपाल प्रजापत के मोबाइल नंबर लिए. उसके बाद युवती ने कई बार बृजपाल से फोन पर बात की और बाद में रुपयों की मांग कर ब्लैकमेल करने लगी. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि 4 दिन पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बंगले के बाहर हंगामा करने पर पुलिस ने दोनों युवतियों को धारा 151 में गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर पाबंद करवा चेतावनी देकर छोड़ा था. वहीं उसके बाद युवती की ओर से भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर बृजपाल पर दुष्कर्म करने के आरोप लगाए गए. जिसके बाद अब कर्मचारी की ओर से युवती के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया गया है.

पढ़ें- नागौर: थाने से 50 मीटर की दूरी पर महिला ने खुद को लगाई आग, जिंदा जली

शराब दुकान के कर्मचारी का अपहरण कर मारपीट

राजधानी के करधनी थाना इलाके में कार सवार बदमाशों की ओर से नांगल जैसा बोहरा से शराब की दुकान के कर्मचारी से शराब कीमत को लेकर कहासुनी हुई. उसके बाद बदमाशों ने कर्मचारी का अपहरण कर कार में डाल लिया. कार में बैठे एक बदमाश ने कर्मचारी को हथियार दिखाकर उसके साथ मारपीट करना शुरू किया और फिर बदमाश कर्मचारी को गोकुलपुरा में पटक कर फरार हो गए.

इस संबंध में रविंद्र सिंह तवर की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है और पुलिस प्रकरण में जांच कर रही है. वहीं करधनी थाना इलाके में ही सिरसी लिंक रोड पर बदमाशों की ओर से एक राहगीर को रोककर मारपीट करने और सोने की चेन लूटकर ले जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में देवी पाल सिंह की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है और पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है.

जयपुर. शहर के सोडाला थाना इलाके में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बंगले के बाहर अपनी छोटी बहन के साथ हंगामा करने वाली और आत्महत्या की धमकी देने वाली युवती के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया गया है. परिवहन मंत्री के बंगले स्थित कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी की तरफ से सोडाला थाने में हंगामा करने वाली युवती के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया गया है.

शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि 4 दिन पहले मंत्री के बंगले के बाहर हंगामा करते हुए आत्महत्या की धमकी देने वाली युवती लगातार फोन पर रुपयों की मांग कर रही है. वहीं रुपए नहीं देने पर दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रही है.

युवती कुछ समय पहले अपनी छोटी बहन के साथ किसी प्रकरण में मदद मांगने के लिए मंत्री के बंगले पर आई थी और फिर उसके बाद उसने बृजपाल प्रजापत के मोबाइल नंबर लिए. उसके बाद युवती ने कई बार बृजपाल से फोन पर बात की और बाद में रुपयों की मांग कर ब्लैकमेल करने लगी. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि 4 दिन पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बंगले के बाहर हंगामा करने पर पुलिस ने दोनों युवतियों को धारा 151 में गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर पाबंद करवा चेतावनी देकर छोड़ा था. वहीं उसके बाद युवती की ओर से भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर बृजपाल पर दुष्कर्म करने के आरोप लगाए गए. जिसके बाद अब कर्मचारी की ओर से युवती के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया गया है.

पढ़ें- नागौर: थाने से 50 मीटर की दूरी पर महिला ने खुद को लगाई आग, जिंदा जली

शराब दुकान के कर्मचारी का अपहरण कर मारपीट

राजधानी के करधनी थाना इलाके में कार सवार बदमाशों की ओर से नांगल जैसा बोहरा से शराब की दुकान के कर्मचारी से शराब कीमत को लेकर कहासुनी हुई. उसके बाद बदमाशों ने कर्मचारी का अपहरण कर कार में डाल लिया. कार में बैठे एक बदमाश ने कर्मचारी को हथियार दिखाकर उसके साथ मारपीट करना शुरू किया और फिर बदमाश कर्मचारी को गोकुलपुरा में पटक कर फरार हो गए.

इस संबंध में रविंद्र सिंह तवर की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है और पुलिस प्रकरण में जांच कर रही है. वहीं करधनी थाना इलाके में ही सिरसी लिंक रोड पर बदमाशों की ओर से एक राहगीर को रोककर मारपीट करने और सोने की चेन लूटकर ले जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में देवी पाल सिंह की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है और पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.