जयपुर. रीट परीक्षा अनियमितता मामले में (BJYM on REET exam paper leak) चल रहे सियासी बवाल के बीच भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने अब 1 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की चेतावनी दी है. विरोध प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर रविवार को जयपुर शहर भाजपा कार्यालय में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की अहम बैठक हुई. बैठक को जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा व मोर्चा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पुरुवंशी ने संबोधित किया.
बैठक में युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री रामकेश मीणा और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय सिंह शेखावत सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में तय किया गया कि प्रदेश सरकार पर रीट परीक्षा अनियमितता की जांच सीबीआई से कराए जाने को लेकर लगातार दबाव बनाया जाएगा, जब तक कि सरकार मांग नहीं मान ले.
1 फरवरी को भाजयुमो कार्यकर्ता प्रदेश बीजेपी मुख्यालय से लेकर सिविल लाइंस फाटक तक पैदल मार्च निकालेंगे और मुख्यमंत्री आवास के घेराव का प्रयास करेंगे. भाजयुमो जयपुर शहर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पुरुवंशी के अनुसार एसओजी ने अब तक जो जांच की है और जिन लोगों को पकड़ा गया है, उनके तार ऊपर तक जुड़े हैं. CBI जांच के जरिए इस मामले में शामिल बड़े लोगों पर शिकंजा कसा जाए और निष्पक्ष जांच हो सके.