ETV Bharat / city

सुभाष चंद्र बोस जयंती को भाजयुमो ने पराक्रम दिवस के रुप में मनाया, प्रतिमा पर की पुष्पांजलि...पूनिया सहित यह नेता रहे मौजूद.. - Jaipur latest news

सुभाष चंद्र बोस जयंती को भाजयुमो ने पराक्रम दिवस के रूप में मनाया (BJYM celebrated Netaji Jayanti). जयपुर के सुभाष चौक पर पुष्पांजिल कार्यक्रम रखा गया. जिसमें बीजेपी और भाजयूमों के नेता मौजूद रहे.

Subhash Chandra Bose Jayanti, BJYM celebrated Netaji Jayanti
सुभाष चंद्र बोस जयंती
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 3:51 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 4:01 PM IST

जयपुर. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (Subhash Chandra Bose Jayanti) को भाजपा पराक्रम दिवस के रूप में मना रही है. इसके तहत जयपुर के सुभाष चौक पर लगी नेताजी की प्रतिमा पर भाजपा युवा मोर्चा ने पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा (Parakram Diwas in Jaipur). जिसमें पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित बड़ी संख्या में जयपुर शहर और भाजयुमो के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान भाजपा नेताओं ने बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके निधन के रहस्य को सुलझाने के लिए मोदी सरकार की ओर से बनाई समिति आदि की जानकारी भी दी.

जयपुर शहर भाजयुमो अध्यक्ष सुरेंद्र पूर्वंशी के नेतृत्व में 1 दिन पूर्व सुभाष चौक और प्रतिमा की साफ सफाई की थी. वहीं आज यहां भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने बताया कि देश में कई महापुरुष पैदा हुए, जिनके बलिदान से आज देश स्वतंत्र है. पूनिया ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डाला और युवाओं से उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील भी की.

जयपुर में मनाई गई सुभाष चंद्र बोस जयंती

यह भी पढ़ें. Bike Ambulance Started in Rajasthan : बाइक एंबुलेंस की हुई शुरुआत, अब एक कॉल पर कोरोना संक्रमितों को मिलेगी घर बैठे दवा...

भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस वह व्यक्ति थे, जिन्होंने देश की आजादी के लिए देश के बाहर भी सेना बनाई. शर्मा के अनुसार सुभाष चंद्र बोस कांग्रेस में जरूर थे लेकिन उनकी विचारधारा कांग्रेस से मेल नहीं खाई. शर्मा ने कहा सुभाष चंद्र बोस का निधन आज भी एक पहेली बना हुआ है लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने इस पहली और रहस्य को सुलझाने के लिए कमेटियों का गठन किया है. साथ ही देश के सच्चे सपूत को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए अब देश में स्वाधीनता दिवस के कार्यक्रम 24 जनवरी के बजाय 23 जनवरी से ही शुरू होंगे. इसकी भी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है.

पुष्पांजलि कार्यक्रम में सतीश पूनिया और राघव शर्मा के साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता मनीष पारीक, भाजयुमो जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पुरुवंशी, महामंत्री राजकुमार भिवाल, उपाध्यक्ष नरेंद्र पिलानिया, प्रदेश पदाधिकारी, सुमित अग्रवाल और सुमित श्रीमाल सहित कई नेता मौजूद रहे.

जयपुर. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (Subhash Chandra Bose Jayanti) को भाजपा पराक्रम दिवस के रूप में मना रही है. इसके तहत जयपुर के सुभाष चौक पर लगी नेताजी की प्रतिमा पर भाजपा युवा मोर्चा ने पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा (Parakram Diwas in Jaipur). जिसमें पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित बड़ी संख्या में जयपुर शहर और भाजयुमो के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान भाजपा नेताओं ने बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके निधन के रहस्य को सुलझाने के लिए मोदी सरकार की ओर से बनाई समिति आदि की जानकारी भी दी.

जयपुर शहर भाजयुमो अध्यक्ष सुरेंद्र पूर्वंशी के नेतृत्व में 1 दिन पूर्व सुभाष चौक और प्रतिमा की साफ सफाई की थी. वहीं आज यहां भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने बताया कि देश में कई महापुरुष पैदा हुए, जिनके बलिदान से आज देश स्वतंत्र है. पूनिया ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डाला और युवाओं से उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील भी की.

जयपुर में मनाई गई सुभाष चंद्र बोस जयंती

यह भी पढ़ें. Bike Ambulance Started in Rajasthan : बाइक एंबुलेंस की हुई शुरुआत, अब एक कॉल पर कोरोना संक्रमितों को मिलेगी घर बैठे दवा...

भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस वह व्यक्ति थे, जिन्होंने देश की आजादी के लिए देश के बाहर भी सेना बनाई. शर्मा के अनुसार सुभाष चंद्र बोस कांग्रेस में जरूर थे लेकिन उनकी विचारधारा कांग्रेस से मेल नहीं खाई. शर्मा ने कहा सुभाष चंद्र बोस का निधन आज भी एक पहेली बना हुआ है लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने इस पहली और रहस्य को सुलझाने के लिए कमेटियों का गठन किया है. साथ ही देश के सच्चे सपूत को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए अब देश में स्वाधीनता दिवस के कार्यक्रम 24 जनवरी के बजाय 23 जनवरी से ही शुरू होंगे. इसकी भी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है.

पुष्पांजलि कार्यक्रम में सतीश पूनिया और राघव शर्मा के साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता मनीष पारीक, भाजयुमो जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पुरुवंशी, महामंत्री राजकुमार भिवाल, उपाध्यक्ष नरेंद्र पिलानिया, प्रदेश पदाधिकारी, सुमित अग्रवाल और सुमित श्रीमाल सहित कई नेता मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 23, 2022, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.