ETV Bharat / city

सीएम गहलोत की वीसी पर भाजपा का तंज, क्या सरकार मंत्रिमंडल के सदस्य से नहीं लेती राय! - सीएम अशोक गहलोत की वीसी

सीएम गहलोत ने प्रदेश के सभी विधायक और सांसदों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुझाव लिए थे, इस पर बीजेपी के नेता तंज कस रहे हैं. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने वीडियो जारी कर कहा है कि मौजूदा सरकार में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ चर्चा नहीं की जाती, तभी वीसी के दौरान मंत्रिमंडल के सदस्य अपनी मांगे रख रहे थे.

Rajendra Rathore Target Gehlot, VC of CM Ashok Gehlot
सीएम गहलोत की वीसी पर भाजपा का तंज
author img

By

Published : May 13, 2020, 1:09 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजनीतिक भेदभाव भुलाकर प्रदेश के सभी विधायक और सांसदों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुझाव लिए, लेकिन अब इस पर भी भाजपा नेता तंज कस रहे हैं. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि वीसी में चर्चा के दौरान मंत्रिमंडल के सदस्यों की ओर से ही अपनी मांगे रखी जा रही थी, उससे स्पष्ट है कि मौजूदा सरकार में अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ चर्चा नहीं की जाती.

सीएम गहलोत की वीसी पर भाजपा का तंज

प्रतिपक्ष के उप नेता ने एक बयान जारी कर ये भी कहा कि सरकार मंत्रिमंडल के सदस्यों से मिलकर बनती है और सरकार को चलाने का सामूहिक उत्तरदायित्व भी मंत्रिमंडल का ही होता है. राठौड़ के अनुसार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम के समक्ष सरकार के मंत्रियों की मांगें और पीड़ा उभर कर आना इस बात का संकेत है कि राज्य मंत्रिमंडल में स्वस्थ लोकतंत्र की तरह आंतरिक लोकतंत्र नहीं है और ना ही मंत्रियों के साथ समय-समय पर चर्चा और विचार-विमर्श किया जाता है.

पढ़ें- मोदी जी ने मंगलवार को हनुमान जी की तरह आत्मनिर्भर भारत की संजीवनी दी है: सतीश पूनिया

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते दिनों 2 दिन प्रदेश के सभी विधायक और सांसदों से संभाग वार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर चर्चा की और सुझाव लिए. जिसमें सरकार के मंत्री भी अपने-अपने जिलों से शामिल हुए और इस दौरान उन्होंने कुछ सुझाव भी दिए. अब इन्हीं सुझाव को भाजपा के नेता मंत्रियों की पीड़ा और मांग करार देकर इस पर सियासी बयानबाजी जारी कर रहे हैं.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजनीतिक भेदभाव भुलाकर प्रदेश के सभी विधायक और सांसदों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुझाव लिए, लेकिन अब इस पर भी भाजपा नेता तंज कस रहे हैं. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि वीसी में चर्चा के दौरान मंत्रिमंडल के सदस्यों की ओर से ही अपनी मांगे रखी जा रही थी, उससे स्पष्ट है कि मौजूदा सरकार में अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ चर्चा नहीं की जाती.

सीएम गहलोत की वीसी पर भाजपा का तंज

प्रतिपक्ष के उप नेता ने एक बयान जारी कर ये भी कहा कि सरकार मंत्रिमंडल के सदस्यों से मिलकर बनती है और सरकार को चलाने का सामूहिक उत्तरदायित्व भी मंत्रिमंडल का ही होता है. राठौड़ के अनुसार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम के समक्ष सरकार के मंत्रियों की मांगें और पीड़ा उभर कर आना इस बात का संकेत है कि राज्य मंत्रिमंडल में स्वस्थ लोकतंत्र की तरह आंतरिक लोकतंत्र नहीं है और ना ही मंत्रियों के साथ समय-समय पर चर्चा और विचार-विमर्श किया जाता है.

पढ़ें- मोदी जी ने मंगलवार को हनुमान जी की तरह आत्मनिर्भर भारत की संजीवनी दी है: सतीश पूनिया

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते दिनों 2 दिन प्रदेश के सभी विधायक और सांसदों से संभाग वार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर चर्चा की और सुझाव लिए. जिसमें सरकार के मंत्री भी अपने-अपने जिलों से शामिल हुए और इस दौरान उन्होंने कुछ सुझाव भी दिए. अब इन्हीं सुझाव को भाजपा के नेता मंत्रियों की पीड़ा और मांग करार देकर इस पर सियासी बयानबाजी जारी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.