जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी को राजनीतिक कार्यक्रम, रैलियां और रोड शो पूरी तरह बन्द करने की नसीहत क्या दी प्रदेश बीजेपी आक्रामक हो गई है. बीजेपी विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर काबू पाने की नसीहत देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले अपने राज्य में बढ़ते कोरोना विस्फोट को रोकने के उपायों पर काम करें तो ज्यादा बेहतर होगा, बजाय प्रधानमंत्री को किसी भी तरह की नसीहत देने के.
रामलाल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके कहा है कि देश के प्रधानमंत्री को राजनीतिक रैलियां और सभा स्थगित करना चाहिए और प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से वार्ता करनी चाहिए, लेकिन जब आज राजस्थान में उपचुनाव हो रहें तब उन्हें यह सीख नजर आ रही है जो देश के प्रधामंत्री को दी जा रही है. निश्चित रूप से कोरोना के ऊपर नियंत्रण को लेकर केंद्र की मोदी सरकार चिंतित है और लगातार इस पर कोशिश कर रही है कि किस तरह से इस कोरोना पर अंकुश लगाया जाए. इस लड़ाई को कैसे जीता जाए, उसके ऊपर काम कर रहे हैं, लेकिन राजस्थान में क्या हो रहा है, यह मयख़्यमंत्री अशोक गहलोत को दिखाई नहीं दे रहा.
यह भी पढ़ेंः गहलोत ने ट्वीट कर पीएम मोदी को किया आगाह...कहा- तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, राजनीतिक कार्यक्रम, रैलियां हों पूरी तरह बंद
शर्मा ने कहा कि राजस्थान में लगातार संक्रमण फैल रहा है उसके उपरांत भी कोविड के मरीजों के उपचार के लिए रेमेडियल इंजेक्शन का प्रबंधन करने में प्रदेश की सरकार नाकाम रही है. राम लाल शर्मा ने कहा कि के रेमेडियल इंजेक्शन काफी प्रभावी है, जिसकी राजस्थान में इसको लेकर किल्लत है, उसके प्रबंधन में गहलोत सरकार नाकाम रही है. प्रदेश की सरकार राजस्थान की जनता को बचाने और कोरोना संक्रमण पर काबू पाने में नाकाम रही, जिसकी वजह से इस तरह का ब्यान दे रही है. प्रदेश को कोरोना से बचाने के लिए इस इंजेक्शन की ज्यादा जरूरत है, इसका प्रबंधन किया जाना चाहिए, लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत उस पर काम करने की बजाय प्रधानमंत्री को नसीहत देने में लगे हुए हैं.
दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि देशभर में कोविड की स्थिति खतरनाक रूप ले चुकी है, अब यह वायरस युवाओं और बच्चों में भी तेजी से फैल रहा है, प्रधानमंत्री को अब अपने राजनीतिक कार्यक्रम, रैलियां और रोड शो पूरी तरह बन्द कर देने चाहिए, साथ ही पूर्व की तरह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ स्थिति जानने के लिए नियमित संपर्क बनाना चाहिए.