ETV Bharat / city

गहलोत सरकार के खिलाफ BJP का 'हल्ला बोल' अभियान: 28 अक्टूबर से शुरुआत... CM को याद दिलाया जाएगा चुनावी वादा - भाजपा का हल्ला बोल अभियान

प्रदेश भाजपा ने गहलोत सरकार (Gehlot Sarkar) की परेशानी बढ़ाने की तैयारी कर ली है. भाजपा विधानसभा उपचुनाव (assembly by-election) का चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद 28 अक्टूबर को गहलोत सरकार के खिलाफ 28 अक्टूबर को हल्ला बोल अभियान का आगाज करेगी. भाजपा कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगी.

सीएम अशोक गहलोत
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 1:03 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 1:37 PM IST

जयपुर. भाजपा प्रदेश की गहलोत सरकार (Gehlot Sarkar) के खिलाफ 28 अक्टूबर को हल्ला बोल अभियान का आगाज करेगी. बिजली बिल में बढ़ोतरी, किसान कर्ज माफी और बेरोजगारी भत्ते के अधूरे वादे सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा कार्यकर्ता उपखंड स्तर पर प्रदर्शन करेंगे.भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोल के लिए आंदोलन करने की तैयारी पूरी कर ली है. उन्होंने कांग्रेस पर विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए चुनावी वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है.


प्रदेश में धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव (assembly by-election) के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा. चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद प्रदेश भाजपा का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल अभियान शुरू हो जाएगा. भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश के सभी उपखंड स्तर पर इसके तहत धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देंगे.

पढ़ें- CM In Mewar: मेवाड़ की धरा पर दिखेंगे मुख्यमंत्री गहलोत, प्रीति शक्तावत और नगराज मीणा के लिए मांगेगे वोट

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने बाताया कि इस विरोध प्रदर्शन के जरिए भाजपा बिजली के बढ़े हुए बिल का विरोध करेगी. विधानसभा चुनाव से पूर्व जनता से किए गए वादों को याद दिलाया जाएगा. इसमें किसानों के संपूर्ण कर्ज माफी और युवा बेरोजगारों को भत्ता प्रमुख है. रीट (reet) परीक्षा की सीबीआई (CBI) जांच करवाने की मांग भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल रहेगी.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ( BJP State Spokesperson Ramlal Sharma) के अनुसार मौजूदा गहलोत सरकार का अब तक का कार्यकाल पूरी तरह विफल रहा है. क्योंकि इस दौरान प्रदेश में अपराधों के आंकड़े तो बड़े है. महिला और दलित अपराधों में राजस्थान अन्य प्रदेशों की तुलना में सबसे ऊपर पहुंच चुक गया है.

गहलोत सरकार हर मोर्चे पर विफल

शर्मा ने कहा कि गहलोत सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल रही है. जनहित के मुद्दों को लेकर भाजपा कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे. जनता को बताएंगे की गहलोत सरकार का कार्यकाल अब तक पूरी तरह विफल रहा है. अभियान ( Campaign) के तहत नवंबर में जिला स्तर पर और 15 दिसंबर को राज्य स्तर पर विरोध प्रदर्शन होगा.

जयपुर. भाजपा प्रदेश की गहलोत सरकार (Gehlot Sarkar) के खिलाफ 28 अक्टूबर को हल्ला बोल अभियान का आगाज करेगी. बिजली बिल में बढ़ोतरी, किसान कर्ज माफी और बेरोजगारी भत्ते के अधूरे वादे सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा कार्यकर्ता उपखंड स्तर पर प्रदर्शन करेंगे.भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोल के लिए आंदोलन करने की तैयारी पूरी कर ली है. उन्होंने कांग्रेस पर विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए चुनावी वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है.


प्रदेश में धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव (assembly by-election) के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा. चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद प्रदेश भाजपा का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल अभियान शुरू हो जाएगा. भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश के सभी उपखंड स्तर पर इसके तहत धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देंगे.

पढ़ें- CM In Mewar: मेवाड़ की धरा पर दिखेंगे मुख्यमंत्री गहलोत, प्रीति शक्तावत और नगराज मीणा के लिए मांगेगे वोट

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने बाताया कि इस विरोध प्रदर्शन के जरिए भाजपा बिजली के बढ़े हुए बिल का विरोध करेगी. विधानसभा चुनाव से पूर्व जनता से किए गए वादों को याद दिलाया जाएगा. इसमें किसानों के संपूर्ण कर्ज माफी और युवा बेरोजगारों को भत्ता प्रमुख है. रीट (reet) परीक्षा की सीबीआई (CBI) जांच करवाने की मांग भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल रहेगी.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ( BJP State Spokesperson Ramlal Sharma) के अनुसार मौजूदा गहलोत सरकार का अब तक का कार्यकाल पूरी तरह विफल रहा है. क्योंकि इस दौरान प्रदेश में अपराधों के आंकड़े तो बड़े है. महिला और दलित अपराधों में राजस्थान अन्य प्रदेशों की तुलना में सबसे ऊपर पहुंच चुक गया है.

गहलोत सरकार हर मोर्चे पर विफल

शर्मा ने कहा कि गहलोत सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल रही है. जनहित के मुद्दों को लेकर भाजपा कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे. जनता को बताएंगे की गहलोत सरकार का कार्यकाल अब तक पूरी तरह विफल रहा है. अभियान ( Campaign) के तहत नवंबर में जिला स्तर पर और 15 दिसंबर को राज्य स्तर पर विरोध प्रदर्शन होगा.

Last Updated : Oct 26, 2021, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.