जयपुर. गहलोत सरकार अपने 1 साल का कार्यकाल पूरा होने का जश्न मना रही है तो दूसरी ओर विपक्ष के रूप में भाजपा सड़क पर आमजन को सरकार की विफलता बताने में जुटी है. इसी कड़ी में भाजपा ने सोमवार को सभी जिला मुख्यालय पर गांधी प्रतिमाओं के समक्ष उपवास रख सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना दिया.
जयपुर में यह उपवास कार्यक्रम जेएलएन मार्ग स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष रखा गया. जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता जुटे. प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दरमियान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार को सभी मोर्चों पर विफल करार दिया. पूनिया के अनुसार बीते 1 वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश में 1 लाख 75 हजार से अधिक मुकदमे दर्ज हुए हैं, जो प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था की महज एक बानगी है.
यह भी पढ़ें : सरकार 'राज', 1 साल : तकनीकी शिक्षा में किए कई नवाचार, जल्द बनेगा वैदिक संस्कार और शिक्षा बोर्ड : गर्ग
सतीश पूनिया के अनुसार 365 दिन के कार्यकाल में प्रदेश सरकार ने 365 पाप किए हैं, जिन्हें जनता के बीच जाकर गिराने का काम भाजपा करेगी. पूनिया ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए आरोप लगाया कि जो वादे सरकार ने सत्ता में आने से पहले जनता से किए थे, वह भी अब तक अधूरे हैं.
मंगलवार को पंचायत समिति स्तर पर जारी होगी चार्जशीट...
प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि मंगलवार को जब गहलोत सरकार के 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होगा, तब भाजपा कार्यकर्ता पंचायत समिति स्तर पर 52 हफ्ते की सरकार के खिलाफ 52 विफलताओं की चार्जशीट पेश करेंगे.
उपवास कार्यक्रम में यह नेता हुए शामिल...
गांधी सर्किल पर हुए उपवास कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, विधायक कालीचरण सराफ, रामलाल शर्मा, जयपुर देहात दक्षिण अध्यक्ष रामानंद गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष अलका गुर्जर, प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री मंजू शर्मा, प्रदेश मंत्री जयश्री गर्ग, भाजपा निवर्तमान पार्षद श्वेता शर्मा और बीजेपी मीडिया प्रदेश सह संयोजक प्रमोद वशिष्ठ व निवर्तमान पार्षद अनिल शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और मंडल पदाधिकारी मौजूद रहे.