ETV Bharat / city

'The Kashmir Files' पर सियासत तेज, भाजपा युवा मोर्चा ने किया कोटा में धारा 144 लगाने का विरोध...बड़े आंदोलन की चेतावनी - Jaipur Latest News

'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर चल रही सियासत रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब इस सियासत में भारतीय जनता युवा मोर्चा भी शामिल हो गया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने (BJYM on Kota Issue) मंगलवार को धारा 144 लगाने पर विरोध जताया और इसके विरोध में बुधवार को एक बड़ा आंदोलन करने की घोषणा भी की गई. इस आंदोलन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी शामिल होंगे.

BJYM Rajasthan President
भाजपा युवा मोर्चा ने किया कोटा में धारा 144 लगाने का विरोध
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 4:03 PM IST

Updated : Mar 22, 2022, 5:45 PM IST

जयपुर. कोटा में द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर जिला प्रशासन की ओर से धारा 144 (Section 144 imposed in Kota) लगाई गई है. इसे लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आपत्ति जताई है और इस सिलसिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि कोटा जिला प्रशासन का यह रवैया आपातकाल की याद दिलाता है. यह आपातकाल कांग्रेस सरकार ने ही लगाया था.

कश्मीरी पंडितों की आवाज आम जनता तक नहीं पहुंचे, इसलिए धारा 144 लगाई गई है और यह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष (BJP Yuva Morcha Warned Gehlot Government) हिमांशु शर्मा ने कहा कि धारा 144 का उपयोग किसी भी व्यक्ति के विचारों को दबाने के लिए नहीं किया जा सकता. इसके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा सड़कों पर उतरेगा.

हिमांशु शर्मा ने क्या कहा...

उन्होंने कहा कि यदि जिला प्रशासन का आदेश वापस नहीं लिया जाता है तो बुधवार को राजधानी जयपुर में सिविल लाइन्स फाटक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा एक बड़ा आंदोलन करेगा और इस आंदोलन का नेतृत्व भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (Tejashwi Surya on Rajasthan Government) तेजस्वी सूर्या करेंगे.

पढ़ें : सदन में उठा कोटा में धारा 144 लगाने का मामला, स्पीकर ने टोका तो कटारिया ने कहा- नियमों के तहत कल उठाएंगे मामला...

हिमांशु शर्मा ने कहा कि आदेश कलेक्टर की ओर से निकाला गया है. उसमें इस बात का उल्लेख नहीं है कि कलेक्टर ने इस मामले को लेकर कोई इंक्वायरी की हो. एसपी के पत्र के आधार पर कोटा शहर में धारा 144 लगाई गई है. हिमांशु शर्मा ने कहा कि यह पूरी तरह से कानून के दुरुपयोग की श्रेणी में आता है. धारा 144 के जरिए फिल्म देखने वाले लोगों को परेशान और उनमें भय पैदा किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि बुधवार को होने वाले आंदोलन के बाद भी यदि सरकार आदेश वापस नहीं लेती है तो प्रदेश व्यापी एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. भारतीय जनता युवा मोर्चा के विरोध मे वसुंधरा राजे सहित भाजपा के बड़े नेताओं के शामिल नहीं होने के सवाल पर हिमांशु शर्मा ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. हर मामले में बड़े नेताओं का समय-समय पर हमें मार्गदर्शन मिलता रहता है.

पढ़ें : बीकानेर सांसद का सरकार पर निशाना: कांग्रेस के कुशासन में राजस्थान आए दिन शर्मसार हो रहा है- अर्जुन मेघवाल

जयपुर. कोटा में द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर जिला प्रशासन की ओर से धारा 144 (Section 144 imposed in Kota) लगाई गई है. इसे लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आपत्ति जताई है और इस सिलसिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि कोटा जिला प्रशासन का यह रवैया आपातकाल की याद दिलाता है. यह आपातकाल कांग्रेस सरकार ने ही लगाया था.

कश्मीरी पंडितों की आवाज आम जनता तक नहीं पहुंचे, इसलिए धारा 144 लगाई गई है और यह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष (BJP Yuva Morcha Warned Gehlot Government) हिमांशु शर्मा ने कहा कि धारा 144 का उपयोग किसी भी व्यक्ति के विचारों को दबाने के लिए नहीं किया जा सकता. इसके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा सड़कों पर उतरेगा.

हिमांशु शर्मा ने क्या कहा...

उन्होंने कहा कि यदि जिला प्रशासन का आदेश वापस नहीं लिया जाता है तो बुधवार को राजधानी जयपुर में सिविल लाइन्स फाटक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा एक बड़ा आंदोलन करेगा और इस आंदोलन का नेतृत्व भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (Tejashwi Surya on Rajasthan Government) तेजस्वी सूर्या करेंगे.

पढ़ें : सदन में उठा कोटा में धारा 144 लगाने का मामला, स्पीकर ने टोका तो कटारिया ने कहा- नियमों के तहत कल उठाएंगे मामला...

हिमांशु शर्मा ने कहा कि आदेश कलेक्टर की ओर से निकाला गया है. उसमें इस बात का उल्लेख नहीं है कि कलेक्टर ने इस मामले को लेकर कोई इंक्वायरी की हो. एसपी के पत्र के आधार पर कोटा शहर में धारा 144 लगाई गई है. हिमांशु शर्मा ने कहा कि यह पूरी तरह से कानून के दुरुपयोग की श्रेणी में आता है. धारा 144 के जरिए फिल्म देखने वाले लोगों को परेशान और उनमें भय पैदा किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि बुधवार को होने वाले आंदोलन के बाद भी यदि सरकार आदेश वापस नहीं लेती है तो प्रदेश व्यापी एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. भारतीय जनता युवा मोर्चा के विरोध मे वसुंधरा राजे सहित भाजपा के बड़े नेताओं के शामिल नहीं होने के सवाल पर हिमांशु शर्मा ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. हर मामले में बड़े नेताओं का समय-समय पर हमें मार्गदर्शन मिलता रहता है.

पढ़ें : बीकानेर सांसद का सरकार पर निशाना: कांग्रेस के कुशासन में राजस्थान आए दिन शर्मसार हो रहा है- अर्जुन मेघवाल

Last Updated : Mar 22, 2022, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.