जयपुर. प्रदेश में स्टेट हाईवे पर निजी वाहनों पर वापस टोल शुरू करने और कांग्रेस की जन घोषणा पत्र में युवाओं के साथ किए गए वादे पर अब तक अमल नहीं करने के विरोध में बीजेपी युवा मोर्चा ने बुधवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया. जयपुर में यह विरोध प्रदर्शन कलेक्ट्रेट सर्किल पर किया गया, जहां मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी भादरा के नेतृत्व में सैकड़ों मोर्चा कार्यकर्ता धरने पर बैठे. गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान मोर्चा पदाधिकारियों ने कलेक्टर जगरूप सिंह यादव को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया.
मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी भादरा के अनुसार पिछली वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में स्टेट हाईवे पर निजी वाहनों को जो टोल फ्री करने का निर्णय लिया गया था, उसे गहलोत सरकार यथावत रखें. जिससे आम वाहन चालक को राहत मिल सके.
पढें- केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और सांसद बेनीवाल की गाड़ी पर हरीश चौधरी समर्थकों का हमला, बाल- बाल बचे
वहीं सैनी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के संकल्प पत्र में युवा बेरोजगारों को जो भत्ता देने का वादा किया गया था. उस पर भी सरकार ने अब तक अमल नहीं किया है. इसी तरह पिछली वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई विकास की योजनाओं को भी मौजूदा गहलोत सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है. सैनी के अनुसार यदि सरकार का यही रवैया रहा तो आने वाले दिनों में मोर्चा कार्यकर्ता अपना आंदोलन और उग्र करेंगे.