ETV Bharat / city

Ind vs NZ T20: भाजयुमो की चेतावनी- बैठक क्षमता के 50 फीसदी टिकट ही किए जाएं वितरित - Rajasthan News

भारत-न्यूजीलैंड के बीच T-20 क्रिकेट मैच (Ind vs NZ T20) में स्टेडियम की कुल बैठक क्षमता के लिए टिकट वितरित किए जाने का भाजपा युवा मोर्चा ने विरोध किया है. भाजयुमो ने मुख्यमंत्री और पुलिस कमिश्नर के नाम ज्ञापन में मांग की है कि बैठक क्षमता के 50 फीसदी टिकट ही वितरित किए जाएं.

Rajasthan BJP youth wing
Rajasthan BJP youth wing
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 7:36 PM IST

जयपुर. सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड के बीच T-20 क्रिकेट मैच (Ind vs NZ T20) पर अब सियासी विवाद खड़ा हो गया है.भाजपा युवा मोर्चा ने कोरोना काल में हो रहे इस क्रिकेट मैच में स्टेडियम की बैठक क्षमता के 50 फीसदी तक ही टिकट वितरण किए जाने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

मुख्यमंत्री और पुलिस कमिश्नर के नाम सौंपा ज्ञापन

जयपुर शहर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पूर्वंशी के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग के समर्थन में मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. साथ ही जयपुर पुलिस कमिश्नर के नाम अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर हैदर अली को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए यह भी चेताया कि जिस तरह जयपुर में फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं, उसके बाद किसी भी तरह की लापरवाही इस क्रिकेट मैच के दौरान नहीं की जानी चाहिए.

Ind vs NZ T20: भाजयुमो की चेतावनी

पढ़ें: Ind vs Nz T20: दर्शकों को RTPCR और Vaccination Certificate लाना होगा जरूरी, गाइडलाइन जारी

मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि अब तक जो जानकारी मिली है, उसमें स्टेडियम की सभी सीटों के लिए टिकट वितरित किए जा रहे हैं. जबकि मौजूदा परिस्थितियों में यह क्रिकेट में कोरोना गाइडलाइन और उचित सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर ही करवाए जाना चाहिए. मोर्चा पदाधिकारियों ने कहा कि हमने इस संबंध में मुख्यमंत्री और जयपुर पुलिस को आगाह कर दिया है. फिर भी हमारी मांग नहीं मानी गई, तो मजबूरन हमें सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा.

जयपुर. सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड के बीच T-20 क्रिकेट मैच (Ind vs NZ T20) पर अब सियासी विवाद खड़ा हो गया है.भाजपा युवा मोर्चा ने कोरोना काल में हो रहे इस क्रिकेट मैच में स्टेडियम की बैठक क्षमता के 50 फीसदी तक ही टिकट वितरण किए जाने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

मुख्यमंत्री और पुलिस कमिश्नर के नाम सौंपा ज्ञापन

जयपुर शहर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पूर्वंशी के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग के समर्थन में मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. साथ ही जयपुर पुलिस कमिश्नर के नाम अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर हैदर अली को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए यह भी चेताया कि जिस तरह जयपुर में फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं, उसके बाद किसी भी तरह की लापरवाही इस क्रिकेट मैच के दौरान नहीं की जानी चाहिए.

Ind vs NZ T20: भाजयुमो की चेतावनी

पढ़ें: Ind vs Nz T20: दर्शकों को RTPCR और Vaccination Certificate लाना होगा जरूरी, गाइडलाइन जारी

मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि अब तक जो जानकारी मिली है, उसमें स्टेडियम की सभी सीटों के लिए टिकट वितरित किए जा रहे हैं. जबकि मौजूदा परिस्थितियों में यह क्रिकेट में कोरोना गाइडलाइन और उचित सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर ही करवाए जाना चाहिए. मोर्चा पदाधिकारियों ने कहा कि हमने इस संबंध में मुख्यमंत्री और जयपुर पुलिस को आगाह कर दिया है. फिर भी हमारी मांग नहीं मानी गई, तो मजबूरन हमें सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा.

Last Updated : Nov 15, 2021, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.