ETV Bharat / city

17 सितंबर को जन आक्रोश मार्च निकाल विधानसभा का घेराव करेगी भाजपा, तैयरियां को लेकर हुई बैठक - राजस्थान बीजेपी पार्टी

भाजपा कार्यकर्ता और नेता 17 सितंबर को जन आक्रोश मार्च के जरिए विधानसभा का घेराव करेंगे. रविवार को घेराव के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भी बैठक हुई.

जन आक्रोश मार्च, Jan Aakrosh March
विधानसभा का घेराव करने की तैयारी करते भाजापा कार्यकर्ता
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Sep 12, 2021, 3:54 PM IST

जयपुर. मौजूदा विधानसभा सत्र में जहां सदन के भीतर भाजपा के विधायक सरकार को घेरेंगे तो वही पार्टी कार्यकर्ता सदन के बाहर भी सरकार को घेरने में जुटे हैं. इसी कड़ी में आगामी 17 सितंबर को जयपुर जिले से जुड़े भाजपा कार्यकर्ता और नेता प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जन आक्रोश मार्च के जरिए विधानसभा का घेराव करेंगे. रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में इस घेराव कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भी बैठक हुई.

जयपुर शहर, देहात उत्तर और दक्षिण के कार्यकर्ता करेंगे घेराव

प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बिजली के बिलों में विभिन्न शुल्कों के जरिए बढ़ोतरी, किसानों से किए सम्पूर्ण कर्जमाफी और बेरोजगारों को भत्ते दिए जाने के अधूरे वादे सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर होने वाले विरोध प्रदर्शन में जयपुर शहर, जयपुर देहात, उत्तर और जयपुर देहात दक्षिण से जुड़े कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि विधानसभा का घेराव करेंगे. यह विरोध प्रदर्शन 17 सितंबर को प्रदेश भाजपा मुख्यालय से रैली के रूप में शुरू होगा और भाजपा कार्यकर्ता और नेता पैदल मार्च करते हुए विधानसभा की ओर कूच करेंगे.

भाजपा विधायक रामलाल शर्मा

हालांकि इस दौरान जहां पुलिस प्रशासन उन्हें रोक देगा वहां ही ये भाजपा नेता धरना लगाकर बैठ जाएंगे. बताया जा रहा है कि इस विरोध प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता जुटे इसलिए संबंधित तीनों जिला अध्यक्षों को विधानसभा घेराव में कम से कम 15 हजार लोगों की भीड़ जुटाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

स्थगित हो चुका है किरोड़ी मीणा का विरोध प्रदर्शन

इससे पहले भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा 13 सितंबर को छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा के घेराव का ऐलान कर चुके थे, लेकिन इस बीच प्रदेश सरकार में कोरोना से जुड़ी नई गाइडलाइन जारी कर दी जिसके चलते किरोड़ी मीणा को अपने विरोध प्रदर्शन को स्थगित करना पड़ा, लेकिन इसी कोरोना गाइडलाइन के बीच अब भाजपा संगठन ने विधानसभा घेराव का ऐलान किया है और इसमें भीड़ भी जुटाने की कशमकश चल रही है. इसमें बड़ा सवाल यही है कि प्रशासन आखिर इस विरोध प्रदर्शन की अनुमति बीजेपी को कैसे देगा.

सत्र के दौरान सरकार पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश

विधानसभा सत्र के दौरान इस बार बीजेपी के कई दिग्गज विधायकों को प्रश्न लगाने का मौका नहीं मिल पाएगा जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़, प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा सहित कई विधायकों के नाम शामिल है.

पढ़ेंः जयपुर हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर के पति पर सरकारी ऑफिस का दुरुपयोग और अनावश्यक हस्तक्षेप का आरोप

ऐसे में सदन के भीतर भले ही यह दिग्गज सवालों की बौछार कर सरकार को ना कर पाए, लेकिन संगठन के जरिए विधानसभा का घेराव कर सदन में मौजूद सरकार और उसके मंत्रियों पर मनोवैज्ञानिक दबाव डालने की कोशिश कर रहे हैं ताकि इसके जरिए जनता से जुड़े मुद्दों को भी उठा सके.

तैयारियों को लेकर रविवार को हुई बैठक

वहीं, विधानसभा घेराव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए प्रदेश भाजपा मुख्यालय में रविवार को अहम बैठक भी हुई, जिसमें जयपुर देहात उत्तर अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा और देहात दक्षिण अध्यक्ष रामानंद गुर्जर और उनकी टीम से जुड़े पदाधिकारी और विभिन्न मोर्चों के जिला अध्यक्ष और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

बैठक को भाजपा विधायक और प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने भी संबोधित किया. इस दौरान विधानसभा घेराव के कार्यक्रम में जल से आधा कार्यकर्ताओं को जुटने की अपील भी की गई.

जयपुर. मौजूदा विधानसभा सत्र में जहां सदन के भीतर भाजपा के विधायक सरकार को घेरेंगे तो वही पार्टी कार्यकर्ता सदन के बाहर भी सरकार को घेरने में जुटे हैं. इसी कड़ी में आगामी 17 सितंबर को जयपुर जिले से जुड़े भाजपा कार्यकर्ता और नेता प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जन आक्रोश मार्च के जरिए विधानसभा का घेराव करेंगे. रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में इस घेराव कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भी बैठक हुई.

जयपुर शहर, देहात उत्तर और दक्षिण के कार्यकर्ता करेंगे घेराव

प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बिजली के बिलों में विभिन्न शुल्कों के जरिए बढ़ोतरी, किसानों से किए सम्पूर्ण कर्जमाफी और बेरोजगारों को भत्ते दिए जाने के अधूरे वादे सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर होने वाले विरोध प्रदर्शन में जयपुर शहर, जयपुर देहात, उत्तर और जयपुर देहात दक्षिण से जुड़े कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि विधानसभा का घेराव करेंगे. यह विरोध प्रदर्शन 17 सितंबर को प्रदेश भाजपा मुख्यालय से रैली के रूप में शुरू होगा और भाजपा कार्यकर्ता और नेता पैदल मार्च करते हुए विधानसभा की ओर कूच करेंगे.

भाजपा विधायक रामलाल शर्मा

हालांकि इस दौरान जहां पुलिस प्रशासन उन्हें रोक देगा वहां ही ये भाजपा नेता धरना लगाकर बैठ जाएंगे. बताया जा रहा है कि इस विरोध प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता जुटे इसलिए संबंधित तीनों जिला अध्यक्षों को विधानसभा घेराव में कम से कम 15 हजार लोगों की भीड़ जुटाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

स्थगित हो चुका है किरोड़ी मीणा का विरोध प्रदर्शन

इससे पहले भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा 13 सितंबर को छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा के घेराव का ऐलान कर चुके थे, लेकिन इस बीच प्रदेश सरकार में कोरोना से जुड़ी नई गाइडलाइन जारी कर दी जिसके चलते किरोड़ी मीणा को अपने विरोध प्रदर्शन को स्थगित करना पड़ा, लेकिन इसी कोरोना गाइडलाइन के बीच अब भाजपा संगठन ने विधानसभा घेराव का ऐलान किया है और इसमें भीड़ भी जुटाने की कशमकश चल रही है. इसमें बड़ा सवाल यही है कि प्रशासन आखिर इस विरोध प्रदर्शन की अनुमति बीजेपी को कैसे देगा.

सत्र के दौरान सरकार पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश

विधानसभा सत्र के दौरान इस बार बीजेपी के कई दिग्गज विधायकों को प्रश्न लगाने का मौका नहीं मिल पाएगा जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़, प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा सहित कई विधायकों के नाम शामिल है.

पढ़ेंः जयपुर हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर के पति पर सरकारी ऑफिस का दुरुपयोग और अनावश्यक हस्तक्षेप का आरोप

ऐसे में सदन के भीतर भले ही यह दिग्गज सवालों की बौछार कर सरकार को ना कर पाए, लेकिन संगठन के जरिए विधानसभा का घेराव कर सदन में मौजूद सरकार और उसके मंत्रियों पर मनोवैज्ञानिक दबाव डालने की कोशिश कर रहे हैं ताकि इसके जरिए जनता से जुड़े मुद्दों को भी उठा सके.

तैयारियों को लेकर रविवार को हुई बैठक

वहीं, विधानसभा घेराव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए प्रदेश भाजपा मुख्यालय में रविवार को अहम बैठक भी हुई, जिसमें जयपुर देहात उत्तर अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा और देहात दक्षिण अध्यक्ष रामानंद गुर्जर और उनकी टीम से जुड़े पदाधिकारी और विभिन्न मोर्चों के जिला अध्यक्ष और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

बैठक को भाजपा विधायक और प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने भी संबोधित किया. इस दौरान विधानसभा घेराव के कार्यक्रम में जल से आधा कार्यकर्ताओं को जुटने की अपील भी की गई.

Last Updated : Sep 12, 2021, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.