ETV Bharat / city

जयपुर: भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका शी जिनपिंग का पुतला

जयपुर में शनिवार को परकोटा क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शकारियों ने चीनी सामान की होली जलाई और राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला भी फूंका. प्रदर्शनकारियों ने चीन के सामान का बहिष्कार करने की शपथ भी ली.

Rajasthan news,  Jaipur news,  Indian army,  Boycott of chinese goods,  protest aganist china
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका शी जिनपिंग का पूतला
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 10:18 PM IST

जयपुर. अपनी करतूतों से बाज नहीं आने वाले चीन ने सरहद पर तैनात भारतीय जवानों पर हमला किया. ऐसे में देशभर में लोग सड़क पर उतर कर चीन के खिलाफ आक्रोश प्रकट कर रहे हैं. राजधानी जयपुर में भी शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने चीनी सामान की होली जलाई और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंक आक्रोश व्यक्त किया गया.

चीनी सामान की होली जलाई

चीन के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस क्रम में शनिवार को राजधानी के परकोटा क्षेत्र में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. जहां क्षेत्रीय लोग और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका और जिनपिंग की तस्वीरों को पैरों से रौंदा. इस दौरान जमकर चीन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. साथ ही चीन के सामान की होली भी जलाई गई और शपथ ली कि अब से चीन के सामानों का घरों में इस्तेमाल नहीं करेंगे.

Rajasthan news,  Jaipur news,  Indian army,  Boycott of chinese goods,  protest aganist china
शी जिनपिंग का पुतला फूंका

पढ़ें: SPECIAL : झुंझुनू के रिटायर्ड सैनिकों ने कहा- 'गलवान घाटी भारत की है और हमेशा रहेगी'

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि चीन के खिलाफ जनता में बेहद आक्रोश है. वो नहीं चाहती कि अब चीनी सामान कहीं से भी खरीदा जाए. जनता के विरोध के आगे अब सरकार को भी बाध्य होना पड़ेगा कि उसके इंपोर्ट पर रोक लगाई जाए. साथ ही व्यापारियों से भी आग्रह किया जा रहा है कि अब से कोई चीनी सामान ना बेचा जाए. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया है, जिसके तहत चीन के सामान का तो बहिष्कार करें साथ ही उतनी ही सस्ती दर पर भारत में भी सामान का निर्माण किया जाए. ऐसा करने से ही चीन का व्यापार भारत से खत्म किया जा सकता है.

Rajasthan news,  Jaipur news,  Indian army,  Boycott of chinese goods,  protest aganist china
चीन के खिलाफ जनता में बेहद आक्रोश है

देश में दीपावली के दीये हो या होली का गुलाल सभी चीन से ही बनकर आते हैं. ऐसे में आक्रोशित जनता ने बताया कि चीन को हर मोर्चे पर हराने के लिए अब सभी को एकजुट होना होगा, और देश के कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देना होगा. इससे स्वावलंबन के साथ रोजगार भी मिलेगा, और बंद पड़े कुटीर उद्योग फिर पनपेंगे.

जयपुर. अपनी करतूतों से बाज नहीं आने वाले चीन ने सरहद पर तैनात भारतीय जवानों पर हमला किया. ऐसे में देशभर में लोग सड़क पर उतर कर चीन के खिलाफ आक्रोश प्रकट कर रहे हैं. राजधानी जयपुर में भी शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने चीनी सामान की होली जलाई और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंक आक्रोश व्यक्त किया गया.

चीनी सामान की होली जलाई

चीन के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस क्रम में शनिवार को राजधानी के परकोटा क्षेत्र में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. जहां क्षेत्रीय लोग और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका और जिनपिंग की तस्वीरों को पैरों से रौंदा. इस दौरान जमकर चीन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. साथ ही चीन के सामान की होली भी जलाई गई और शपथ ली कि अब से चीन के सामानों का घरों में इस्तेमाल नहीं करेंगे.

Rajasthan news,  Jaipur news,  Indian army,  Boycott of chinese goods,  protest aganist china
शी जिनपिंग का पुतला फूंका

पढ़ें: SPECIAL : झुंझुनू के रिटायर्ड सैनिकों ने कहा- 'गलवान घाटी भारत की है और हमेशा रहेगी'

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि चीन के खिलाफ जनता में बेहद आक्रोश है. वो नहीं चाहती कि अब चीनी सामान कहीं से भी खरीदा जाए. जनता के विरोध के आगे अब सरकार को भी बाध्य होना पड़ेगा कि उसके इंपोर्ट पर रोक लगाई जाए. साथ ही व्यापारियों से भी आग्रह किया जा रहा है कि अब से कोई चीनी सामान ना बेचा जाए. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया है, जिसके तहत चीन के सामान का तो बहिष्कार करें साथ ही उतनी ही सस्ती दर पर भारत में भी सामान का निर्माण किया जाए. ऐसा करने से ही चीन का व्यापार भारत से खत्म किया जा सकता है.

Rajasthan news,  Jaipur news,  Indian army,  Boycott of chinese goods,  protest aganist china
चीन के खिलाफ जनता में बेहद आक्रोश है

देश में दीपावली के दीये हो या होली का गुलाल सभी चीन से ही बनकर आते हैं. ऐसे में आक्रोशित जनता ने बताया कि चीन को हर मोर्चे पर हराने के लिए अब सभी को एकजुट होना होगा, और देश के कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देना होगा. इससे स्वावलंबन के साथ रोजगार भी मिलेगा, और बंद पड़े कुटीर उद्योग फिर पनपेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.