जयपुर. भाजपा प्रदेश कार्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर कार्यकर्ताओं ने सैंकड़ों दीप जलाकर बाबा साहेब को नमन किया. उनके समर्थन में नारे भी लगाए. 14 अप्रैल बुधवार को भीमराव अंबेडकर की जयंती पूरे देश में मनाई जाएगी. भीमराव अंबेडकर हमारे देश के संविधान निर्माता थे और उनके जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा प्रदेश कार्यालय को दीपों से जगमग किया गया.
पढ़ें: जयपुर: विराटनगर में भारतीय किसान संघ ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भीमराव अंबेडकर की पूर्व संध्या पर दीपक जलाए. 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर प्रदेश के सभी मंडलों में जयंती मनाते हुए सेवा कार्य किए जाएंगे.
इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक खान, एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा, प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार, चुनाव संपर्क विभाग के प्रभारी नाहर सिंह माहेश्वरी, एससी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मुकेश गर्ग, मुकेश किराड़, प्रदेश कार्यालय मंत्री महेश शर्मा जोगेंद्र राजपुरोहित, पूर्व प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज, मीडिया के चंपालाल रामावत इत्यादि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे. बुधवार को अंबेडकर जयंती पर भाजपा मुख्यालय पर गोष्ठी और पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.