जयपुर. बीजेपी जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने शुक्रवार को जयपुर नगर निगम के वार्ड नंबर- 86 के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ शकुंतला विजयवर्गीय के चुनाव लड़ने के कारण उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. लेकिन पूर्व में बागी तेवरों के चलते जयपुर नगर निगम ग्रेटर के धर्मदास मोटवानी, रामकरण सैनी और टीकम शर्मा का, जो निलंबन किया गया था. उस आदेश को पार्टी ने वापस ले लिया है.
बताया जा रहा है कि बीजेपी ने यह निलंबन स्थानीय बीजेपी विधायक डॉ. अशोक लाहोटी के दबाव में वापस लिया है. दरअसल, जब इन नेताओं को निष्कासित किए जाने का आदेश जारी किया गया था. उस समय स्थानीय विधायक डॉ. अशोक लाहोटी से इस बारे में चर्चा तक नहीं की गई. लेकिन जब ये आदेश निकाल दिया गया तो लाहोटी ने इसका विरोध भी किया और अपनी नाराजगी भी जताई.
यह भी पढ़ें: कृषि कानूनों के विरोध में कानून बनाना, संविधान की भावनाओं के विपरीत : राठौड़
ऐसे में लाहोटी ने यह भी साफ कर दिया कि जयपुर शहर बीजेपी के इस निर्णय के चलते सांगानेर के कई वार्डों में बीजेपी प्रत्याशी की स्थिति इन चुनावों में डामाडोल हो सकती है. यही कारण रहा कि पार्टी ने पूर्व में लिया गया अपना निर्णय जयपुर नगर निगम ग्रेटर के मतदान से पहले तत्काल वापस ले लिया.