जयपुर. भाजपा मुख्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान या ब्लैक पेपर जारी किया जाएगा. माना जा रहा है कि इस ब्लैक पेपर में प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराधों के ग्राफ को प्रमुखता से शामिल किया जाएगा. वहीं, महिला और दलित अपराधों में हो रहे इजाफे को भी इस ब्लैक पेपर में शामिल किया गया है. इसी तरह कांग्रेस के वो चुनावी वादे जो विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में शामिल थे, लेकिन अब तक अधूरे हैं उन्हें भी बीजेपी ने ब्लैक पेपर में शामिल किया है.
पढ़ें : राजस्थान में लॉकडाउन लगेगा या नहीं, रघु शर्मा ने साफ कर दिया है...खुद सुनिये
इसके साथ ही किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी युवा बेरोजगारों को भत्ता और विभिन्न कानूनी अड़चनों के कारण अटकी हुई सरकारी नौकर युवा बेरोजगारों को भत्ता और विभिन्न कानूनी अड़चनों के कारण अटकी हुई सरकारी नियुक्तियां आदि से जुड़े मुद्दों को ब्लैक पेपर में शामिल किए जाने की संभावना है. फिलहाल ब्लैक पेपर में तीनों ही विधानसभा क्षेत्र जहां यह चुनाव होने हैं. सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद से जुड़े प्रमुख मुद्दों को भी इस ब्लैक पेपर में शामिल किए जाने की बात सामने आ रही है.