जयपुर. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में उभर कर सामने आया है लेकिन सरकार बनाने के लिए अब भी बीजेपी को सहयोगी दलों की मदद की दरकार है. हालांकि जिस तरह के तेवर महाराष्ट्र में शिवसेना दिखा रही है, वह जगजाहिर है.
बावजूद इसके भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर का कहना है कि अब भाजपा को आंख दिखाने की क्षमता किसी की नहीं है. वहीं महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रही गतिविधियों को लेकर माथुर ने साफ कर दिया कि अगले एक-दो दिन में महाराष्ट्र में सबकुछ सामान्य हो जाएगा.
देवेंद्र फडणवीस ही पूरे 5 साल के लिए बनेंगे मुख्यमंत्री-
जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ओम प्रकाश माथुर ने यह भी दावा किया कि महाराष्ट्र में एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस ही दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. इस बार भी फडणवीस पूरे 5 साल मुख्यमंत्री रहेंगे.
पढ़ें: गोगेलाव कंजर्वेशन में शराब-मीट पार्टी का मामलाः सांसद बेनीवाल बोले- परतें नहीं खुली तो करेंगे आंदोलन
माथुर के मुताबिक हरियाणा और महाराष्ट्र में भाजपा कभी प्रमुख दल की भूमिका में नहीं रही लेकिन केंद्र की मोदी सरकार और पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व की रणनीति की बदौलत इन दोनों प्रदेशों में भाजपा का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में बेहतर हुआ है. जिसकी बदौलत इन दोनों ही प्रदेशों में भाजपा की सरकार की राह प्रशस्त हुई है।
महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी की सीटें घटी है जिसका विश्लेषण है जरूरी-
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी के राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर का कहना है कि मौजूदा विधानसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र में ना केवल बीजेपी बल्कि शिवसेना की सीटें भी पहले की तुलना में घटी है. जिसको लेकर दोनों ही दलों के नेताओं को बैठकर विश्लेषण भी कर रहे हैं. हालांकि इसका क्या कारण रहा यह समीक्षा और विश्लेषण का विषय है. जिस पर भाजपा गंभीरता से विचार कर रही है.