जयपुर. विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा पूरी तरह चुनावी मोड़ पर आ चुकी है. बीजेपी गांव-ढाणी तक अपनी पकड़ मजबूत करने और गहलोत सरकार के खिलाफ माहौल बनाने के लिए अपने पंचायत राज जनप्रतिनिधि को पदाधिकारियों के जरिए कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र वितरित (BJP to distribute charge sheet against Congress) कराएगी. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई पंचायत राज जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला के दौरान गांव में गहलोत सरकार को घेरने की रणनीति पर मंथन हुआ.
राज्य स्तरीय कार्यशाला की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़ और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने की. इस दौरान प्रदेशभर के पार्टी से जुड़े जिला प्रमुख, उप प्रमुख, प्रधान, उप प्रधान और प्रतिपक्ष के नेता शामिल हुए. बैठक में इन जनप्रतिनिधियों से ग्रामीण इलाकों में सरकार के कामकाज का फीडबैक भी लिया गया. साथ ही पार्टी के बूथ संपर्क अभियान की समीक्षा भी की गई. जनप्रतिनिधियों से मिले फीडबैक के आधार पर यह तय किया गया कि अब इन जनप्रतिनिधि और पार्टी कार्यकर्ताओं के जरिए गहलोत सरकार को गांवों में घेरा जाएगा.
कार्यशाला के दौरान हुए संवाद सत्र में जनप्रतिनिधियों से इनके कार्य क्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों की जानकारी ली गई. साथ ही मिशन 2023 के संकल्प में इनकी भूमिका भी बताई गई. वही राजनीतिक चुनौतियां और आने वाले दिनों में किए जाने वाले जन आंदोलनों को लेकर भी रणनीति बनाई गई. कार्यशाला में एक सत्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी रहा, जिसे इन जनप्रतिनिधियों के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में नीचे तक ले जाने पर जोर दिया गया.
गांव में वितरित किए जाएंगे आरोप पत्र, पत्र में यह है खास: कार्यशाला में शामिल हुए पंचायत राज से जुड़े तमाम जनप्रतिनिधियों को आरोप पत्र की कॉपिया भी दी गई. जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, सांप्रदायिक तनाव की स्थिति के साथ ही युवाओं की परेशानी और किसानों की बदहाली को लेकर प्रदेश सरकार पर आरोपों की बौछार की गई (BJP Charges against Congress) है. अब यही पत्रक गांव और ढाणियों तक यह जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता वितरित करेंगे.