ETV Bharat / city

चुनावी मोड पर भाजपा: पंचायत जनप्रतिनिधियों के जरिए ग्रामीणों में बांटे जाएंगे गहलोत सरकार के खिलाफ आरोप पत्र.... - BJP Charges against Congress

प्रदेश भाजपा अब गहलोत सरकार को गांव-ढाणी तक घेरने की तैयारी में जुट गई (BJP targets Gehlot government) है. इसके लिए बीजेपी अपने पंचायत राज जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र वितरित करवाएगी. यह निर्णय भाजपा के जयपुर स्थित मुख्यालय में हुई पंचायत राज जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला के दौरान लिया गया.

BJP to distribute charge sheet against Congress in Rajasthan
चुनावी मोड पर भाजपा: पंचायत जनप्रतिनिधियों के जरिए ग्रामीणों में बांटे जाएंगे गहलोत सरकार के खिलाफ आरोप पत्र....
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 5:11 PM IST

Updated : Jul 21, 2022, 11:14 PM IST

जयपुर. विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा पूरी तरह चुनावी मोड़ पर आ चुकी है. बीजेपी गांव-ढाणी तक अपनी पकड़ मजबूत करने और गहलोत सरकार के खिलाफ माहौल बनाने के लिए अपने पंचायत राज जनप्रतिनिधि को पदाधिकारियों के जरिए कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र वितरित (BJP to distribute charge sheet against Congress) कराएगी. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई पंचायत राज जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला के दौरान गांव में गहलोत सरकार को घेरने की रणनीति पर मंथन हुआ.

राज्य स्तरीय कार्यशाला की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़ और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने की. इस दौरान प्रदेशभर के पार्टी से जुड़े जिला प्रमुख, उप प्रमुख, प्रधान, उप प्रधान और प्रतिपक्ष के नेता शामिल हुए. बैठक में इन जनप्रतिनिधियों से ग्रामीण इलाकों में सरकार के कामकाज का फीडबैक भी लिया गया. साथ ही पार्टी के बूथ संपर्क अभियान की समीक्षा भी की गई. जनप्रतिनिधियों से मिले फीडबैक के आधार पर यह तय किया गया कि अब इन जनप्रतिनिधि और पार्टी कार्यकर्ताओं के जरिए गहलोत सरकार को गांवों में घेरा जाएगा.

बीजेपी की गहलोत सरकार को ऐसे घेरने की तैयारी...

पढ़ें: BJP forms committee: भाजपा ने बनाई 5 सदस्यीय जांच समिति, अवैध खनन मामले में भरतपुर जाएंगे समिति सदस्य, देंगे तथ्यात्मक रिपोर्ट...

कार्यशाला के दौरान हुए संवाद सत्र में जनप्रतिनिधियों से इनके कार्य क्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों की जानकारी ली गई. साथ ही मिशन 2023 के संकल्प में इनकी भूमिका भी बताई गई. वही राजनीतिक चुनौतियां और आने वाले दिनों में किए जाने वाले जन आंदोलनों को लेकर भी रणनीति बनाई गई. कार्यशाला में एक सत्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी रहा, जिसे इन जनप्रतिनिधियों के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में नीचे तक ले जाने पर जोर दिया गया.

पढ़ें: Kawad Yatra : पाबन्दियों के विरोध में भाजपा...पुलिस थानों में ज्ञापन का सिलसिला जारी,अब ये है प्लानिंग...

गांव में वितरित किए जाएंगे आरोप पत्र, पत्र में यह है खास: कार्यशाला में शामिल हुए पंचायत राज से जुड़े तमाम जनप्रतिनिधियों को आरोप पत्र की कॉपिया भी दी गई. जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, सांप्रदायिक तनाव की स्थिति के साथ ही युवाओं की परेशानी और किसानों की बदहाली को लेकर प्रदेश सरकार पर आरोपों की बौछार की गई (BJP Charges against Congress) है. अब यही पत्रक गांव और ढाणियों तक यह जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता वितरित करेंगे.

जयपुर. विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा पूरी तरह चुनावी मोड़ पर आ चुकी है. बीजेपी गांव-ढाणी तक अपनी पकड़ मजबूत करने और गहलोत सरकार के खिलाफ माहौल बनाने के लिए अपने पंचायत राज जनप्रतिनिधि को पदाधिकारियों के जरिए कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र वितरित (BJP to distribute charge sheet against Congress) कराएगी. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई पंचायत राज जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला के दौरान गांव में गहलोत सरकार को घेरने की रणनीति पर मंथन हुआ.

राज्य स्तरीय कार्यशाला की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़ और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने की. इस दौरान प्रदेशभर के पार्टी से जुड़े जिला प्रमुख, उप प्रमुख, प्रधान, उप प्रधान और प्रतिपक्ष के नेता शामिल हुए. बैठक में इन जनप्रतिनिधियों से ग्रामीण इलाकों में सरकार के कामकाज का फीडबैक भी लिया गया. साथ ही पार्टी के बूथ संपर्क अभियान की समीक्षा भी की गई. जनप्रतिनिधियों से मिले फीडबैक के आधार पर यह तय किया गया कि अब इन जनप्रतिनिधि और पार्टी कार्यकर्ताओं के जरिए गहलोत सरकार को गांवों में घेरा जाएगा.

बीजेपी की गहलोत सरकार को ऐसे घेरने की तैयारी...

पढ़ें: BJP forms committee: भाजपा ने बनाई 5 सदस्यीय जांच समिति, अवैध खनन मामले में भरतपुर जाएंगे समिति सदस्य, देंगे तथ्यात्मक रिपोर्ट...

कार्यशाला के दौरान हुए संवाद सत्र में जनप्रतिनिधियों से इनके कार्य क्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों की जानकारी ली गई. साथ ही मिशन 2023 के संकल्प में इनकी भूमिका भी बताई गई. वही राजनीतिक चुनौतियां और आने वाले दिनों में किए जाने वाले जन आंदोलनों को लेकर भी रणनीति बनाई गई. कार्यशाला में एक सत्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी रहा, जिसे इन जनप्रतिनिधियों के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में नीचे तक ले जाने पर जोर दिया गया.

पढ़ें: Kawad Yatra : पाबन्दियों के विरोध में भाजपा...पुलिस थानों में ज्ञापन का सिलसिला जारी,अब ये है प्लानिंग...

गांव में वितरित किए जाएंगे आरोप पत्र, पत्र में यह है खास: कार्यशाला में शामिल हुए पंचायत राज से जुड़े तमाम जनप्रतिनिधियों को आरोप पत्र की कॉपिया भी दी गई. जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, सांप्रदायिक तनाव की स्थिति के साथ ही युवाओं की परेशानी और किसानों की बदहाली को लेकर प्रदेश सरकार पर आरोपों की बौछार की गई (BJP Charges against Congress) है. अब यही पत्रक गांव और ढाणियों तक यह जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता वितरित करेंगे.

Last Updated : Jul 21, 2022, 11:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.