जयपुर. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने हाल ही में मीडिया में बयान दिया था कि जन घोषणा पत्र के 60 से 70 फीसदी वादे और काम पूरे हो गए हैं, लेकिन अब भाजपा नेता प्रदेश सरकार और माकन को आइना दिखा रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर अधूरी पड़ी घोषणाओं को मीडिया में गिनाना भी शुरू कर दिया है. साथ ही कांग्रेस के जन घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा भी करार दिया.
अब माकन जादूगर के साथ मिलकर कौन सा काला जादू कर रहे हैंः पूनिया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अनुसार 20 महीने मौजूदा सरकार के हो गए, लेकिन घोषणा पत्र में किए गए वादे अब तक अधूरे हैं. उन्होंने कहा कि अजय माकन ने कौन सा आविष्कार कर लिया जिसके आधार पर कहते हैं कि 60 से 70 फीसदी काम पूरे हो गए, लेकिन ना तो किसानों का कर्जा माफ हुआ और ना ही बेरोजगारों को कुछ मिल पाया.
पढ़ें- जनता से किए कितने वादों को राजस्थान सरकार ने किया पूरा, गांधी जयंती के दिन बताएंगे: अजय माकन
सतीश पूनिया ने कहा कि ऐसे में घोषणा पत्र के रेटिंग की बात करें तो सरकार को पास होने जितने नंबर भी अब तक नहीं मिल पाए हैं. उन्होंने कहा कि अब अंतर्कलह के शिकार कांग्रेस पार्टी को बचाने के लिए प्रभारी अजय माकन जादूगर के साथ मिलकर पता नहीं कौन सा काला जादू करके लोगों को भ्रमित करना चाहते हैं.
झूठी कांग्रेस सरकार कुछ भी कर सकती हैः मदन दिलावर
बीजेपी प्रदेश महामंत्री और भाजपा विधायक मदन दिलावर के अनुसार कांग्रेस एक दिन में भी घोषणा पूरी कर सकती है. उन्होंने कहा कि जिस आधार पर माकन झूठे बयान दे रहे हैं, उसमें हो सकता है कि कांग्रेस सरकार ने मान लिया हो कि प्रदेश के सभी बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दे दिया गया है. लेकिन सच्चाई यह है कि अभी भी महज 70 हजार लोगों को ही यह भत्ता मिला है, जबकि पंजीकृत बेरोजगार 27 लाख से अधिक हैं.
वहीं, किसानों के छोटे-मोटे लोन माफ कर दिए, लेकिन किसी भी किसान का संपूर्ण कर्जा माफ नहीं हुआ है. इसी तरह गौशाला पर लगाए गए सेस के आधार पर सरकार कहती थी कि नंदीशाला खोलेंगे, लेकिन अब विधानसभा में खुद सीएम गहलोत ने बिल पास करा कर सेस के जरिए आने वाला पैसा अन्य कामों में खर्च करने का रास्ता खोल दिया है. उन्होंने कहा कि यह सीधे तौर पर गौमाता को बूचड़खाने भेजने के समान है.
पढ़ें- मुख्यमंत्री निवास और दफ्तर पर 30 कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव, VC के जरिए हो सकती है कैबिनेट बैठक
हाल ही में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने प्रदेश सरकार के मंत्रियों से फीडबैक लेने के बाद यह बयान दिया था कि 60 से 70 फीसदी जन घोषणा पत्र के काम हो गए. लेकिन अब मकान का यही बयान विवादों में है क्योंकि विपक्ष में बैठी भाजपा इसे स्वीकार करने को राजी नहीं है. आलम ये है कि अब भाजपा सरकार की अधूरी घोषणाओं को भी जनता के बीच ले जाने का काम कर रही है, जो वादे कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले जनता से किए थे.