जयपुर. देश प्रदेश में बढ़ते दुष्कर्म के मामलों पर आय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के बयान पर अब सियासत शुरू हो गई है. मेघवाल ने इस तरह के दुष्कर्म के मामलों में दोषियों को सार्वजनिक रूप से फांसी देने की बात कही थी. अब भाजपा इस मामले में मंत्री के बयान पर सवाल उठा रही है.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि इस प्रकार की बयान और वक्तव्य देना उन लोगों का काम है जो इस तरह की घटनाओं से व्यथित है और पीड़ित हैं. लेकिन जो खुद सरकार में मंत्री है और जिनके पास इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम को लेकर सख्त कानून बनाने और उसे अमलीजामा पहनाने की ताकत है वह इस तरह के बयान दें तो उन्हें शोभा नहीं देता.
भारद्वाज ने कहा कि मास्टर भंवरलाल मेघवाल इस तरह के बयान देने के बजाए यह बताएं कि मौजूदा गहलोत सरकार के कार्यकाल में सामूहिक दुष्कर्म के कितने मामले हुए और उनकी सरकार ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अब तक क्या कदम उठाए.