ETV Bharat / city

पार्षदों की खरीद-फरोख्त की आशंका से ग्रस्त बीजेपी ने निर्वाचन आयोग को दिया ज्ञापन

प्रदेश के तीन शहरों के 6 नगर निगम में हुए चुनाव के बाद अब महापौर को लेकर कवायद तेज हो गई है. एक तरफ जहां कांग्रेस पांच नगर निगम में बोर्ड बनाने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी ओर नगर निगम में पार्षदों की खरीद-फरोख्त की आशंका से ग्रस्त बीजेपी ने राज्य निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका सहित बीजेपी नेताओं ने निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन देकर निष्पक्ष चुनाव की मांग की.

नगर निगम में मेयर का चुनाव  पार्षदों की खरीद फरोख्त  पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी  निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन  jaipur news  rajasthan news  Mayor election in Rajasthan  Former state president Arun Chaturvedi  Purchase of councilors
बीजेपी ने दिया आयोग को ज्ञापन
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 10:18 PM IST

जयपुर. जयपुर, जोधपुर और कोटा शहर के नगर निगम के महापौर को लेकर चुनाव मंगलवार को होंगे. बीते 3 नवंबर को आए नतीजों में जनता ने स्पष्ट बहुमत न बीजेपी को दिया और न ही कांग्रेस को. ऐसे में निर्दलीयों के दम पर बनने वाले महापौर को लेकर अब पार्षदों की खरीद-फरोख्त की आशंकाएं बढ़ गई हैं.

बीजेपी ने दिया आयोग को ज्ञापन

पार्षदों की खरीद-फरोख्त की आशंका से ग्रस्त बीजेपी ने राज्य निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया है. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी ने राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा से मुलाकात कर महापौर के चुनाव निष्पक्ष कराने की मांग की है. चतुर्वेदी ने कहा कि महापौर चुनाव में कांग्रेस अपने सत्ता और धनबल का प्रयोग करने की कोशिश कर रही है. जहां पर बीजेपी को बहुमत मिला है, वहां पर भी कांग्रेस अपने सत्ता के प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए महापौर बनाने की जुगत में लगी है. उन्होंने कहा कि पार्षदों की खरीद-फरोख्त की जा सके, इसीलिए कांग्रेस ने मतदान के बाद महापौर चुनाव में सात दिन से अधिक का समय रखा है.

यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव : केंद्रीय मंत्री के बेटे रवि मेघवाल ने भरा नामांकन, कहा- मेरा राजनीति में आना वंशवाद नहीं

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्षदों को धमकाने का भी काम कर रही है. ऐसे में निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा से मांग करते हुए अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि पहले तो चुनाव से जुड़े नेताओं और कर्मचारियों के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति को पोलिंग बूथ के 200 मीटर के दायरे से बाहर रखा जाए. दूसरा किसी मंत्री को पोलिंग बूथ पर आने की अनुमति न हो और तीसरा किसी भी पार्षद को बैल्ट पेपर दिखाने की इजाजत न हो. अगर कोई दिखता है तो उसके वोट को तुरंत इनवैलिड किया जाए.

यह भी पढ़ें: पार्षदों की खरीद-फरोख्त का मामला: जितेंद्र गोठवाल ने कहा- ये कांग्रेस की चाल, फिर भी हम बनाएंगे बोर्ड और मेयर

चतुर्वेदी ने कहा कि कोई भी पार्षद अपना बेनिफिट दिखाता है तो उसे सामान्य कर दिया जाए. राज्य निर्वाचन आयुक्त के बाद बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका और मीडिया संयोजक विमल कटियार ने इसी तरह का मांग पत्र राज्यपाल कलराज मिश्र को सौंपा. सुरेंद्र सिंह और विमल कटियार ने कहा कि नगर निगम में होने वाले महापौर के चुनाव में सत्ता का प्रभाव का इस्तेमाल कर हॉर्स ट्रेडिंग की कोशिश कर रही है.

जयपुर. जयपुर, जोधपुर और कोटा शहर के नगर निगम के महापौर को लेकर चुनाव मंगलवार को होंगे. बीते 3 नवंबर को आए नतीजों में जनता ने स्पष्ट बहुमत न बीजेपी को दिया और न ही कांग्रेस को. ऐसे में निर्दलीयों के दम पर बनने वाले महापौर को लेकर अब पार्षदों की खरीद-फरोख्त की आशंकाएं बढ़ गई हैं.

बीजेपी ने दिया आयोग को ज्ञापन

पार्षदों की खरीद-फरोख्त की आशंका से ग्रस्त बीजेपी ने राज्य निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया है. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी ने राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा से मुलाकात कर महापौर के चुनाव निष्पक्ष कराने की मांग की है. चतुर्वेदी ने कहा कि महापौर चुनाव में कांग्रेस अपने सत्ता और धनबल का प्रयोग करने की कोशिश कर रही है. जहां पर बीजेपी को बहुमत मिला है, वहां पर भी कांग्रेस अपने सत्ता के प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए महापौर बनाने की जुगत में लगी है. उन्होंने कहा कि पार्षदों की खरीद-फरोख्त की जा सके, इसीलिए कांग्रेस ने मतदान के बाद महापौर चुनाव में सात दिन से अधिक का समय रखा है.

यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव : केंद्रीय मंत्री के बेटे रवि मेघवाल ने भरा नामांकन, कहा- मेरा राजनीति में आना वंशवाद नहीं

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्षदों को धमकाने का भी काम कर रही है. ऐसे में निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा से मांग करते हुए अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि पहले तो चुनाव से जुड़े नेताओं और कर्मचारियों के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति को पोलिंग बूथ के 200 मीटर के दायरे से बाहर रखा जाए. दूसरा किसी मंत्री को पोलिंग बूथ पर आने की अनुमति न हो और तीसरा किसी भी पार्षद को बैल्ट पेपर दिखाने की इजाजत न हो. अगर कोई दिखता है तो उसके वोट को तुरंत इनवैलिड किया जाए.

यह भी पढ़ें: पार्षदों की खरीद-फरोख्त का मामला: जितेंद्र गोठवाल ने कहा- ये कांग्रेस की चाल, फिर भी हम बनाएंगे बोर्ड और मेयर

चतुर्वेदी ने कहा कि कोई भी पार्षद अपना बेनिफिट दिखाता है तो उसे सामान्य कर दिया जाए. राज्य निर्वाचन आयुक्त के बाद बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका और मीडिया संयोजक विमल कटियार ने इसी तरह का मांग पत्र राज्यपाल कलराज मिश्र को सौंपा. सुरेंद्र सिंह और विमल कटियार ने कहा कि नगर निगम में होने वाले महापौर के चुनाव में सत्ता का प्रभाव का इस्तेमाल कर हॉर्स ट्रेडिंग की कोशिश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.