ETV Bharat / city

कांग्रेस की यात्रा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कटाक्ष, कहा- घोड़े पर निकाले या गधे पर कोई समर्थन नहीं मिलेगा - कृषि कानून

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने किसानों के समर्थन में कांग्रेस की ओर से की जा रही पदयात्रा पर तीखा कटाक्ष किया है. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस की ओर से किसान के समर्थन में किया जा रहा ये आंदोलन पूरी तरह सियासी पाखंड है. साथ ही कहा कि कांग्रेस पद यात्रा निकालें, हवाई यात्रा निकालें, घोड़े पर निकले या गधे पर निकले कांग्रेस को जनता का कोई समर्थन नहीं मिलने वाला.

statement of Satish Poonia, Congress padyatra
कांग्रेस की यात्रा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कटाक्ष
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 7:29 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 8:05 PM IST

जयपुर. किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस की ओर से निकाले जाने वाली पदयात्रा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने तीखा कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से किसान के समर्थन में किया जा रहा ये आंदोलन पूरी तरह सियासी पाखंड है. पूनिया ने यह भी कहा कि वह पद यात्रा निकाले हवाई यात्रा निकाले घोड़े पर निकले या गधे पर निकले कांग्रेस को जनता का कोई समर्थन नहीं मिलने वाला.

जयपुर में पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने कटाक्ष किया. खास तौर पर चाकसू के कोटखावदा में पायलट समर्थक कांग्रेस नेताओं द्वारा हुए सभा को लेकर पूनिया ने कटाक्ष किया. पूनिया ने कहा कि पायलट की सभा में चाहे कोई आए या ना आए, कांग्रेस किसान आंदोलन के पहले भी बंटी हुई थी और आगे भी बंटी हुई रहेगी, उसे जोड़ पाना अब कांग्रेस के बस की बात नहीं है. पूनिया ने यह भी कहा कि 50 वर्षों तक कांग्रेस के पास अवसर था, लेकिन उन्होंने किसान के लिए कुछ नहीं किया और आज भी कांग्रेस नेता नहीं बता सकते कि इन तीनों ही कृषि कानूनों में क्या आपत्ति है.

कांग्रेस की यात्रा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कटाक्ष

पढ़ें- कांग्रेस ने निकाली किसानों के समर्थन में पदयात्रा, वैभव गहलोत हुए शामिल

उप चुनाव से पहले कांग्रेस बांट रही रेवड़ी

वहीं विधानसभा उपचुनाव से पहले सरकार द्वारा संबंधित चारों विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास से जुड़े सवाल पर सतीश पूनिया ने भी तीखा जुबानी हमला किया है. पूनिया ने कहा कि अब प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि कांग्रेस पूरी तरीके से असुरक्षित है और चारों सीटों पर हार की हताशा दिख रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार चुनाव की छाया में रेवड़ी बांटने का काम कर रही है, लेकिन इससे जनता कांग्रेस के साथ नहीं लगेगी. क्योंकि यदि कांग्रेस को जनता का भला करना ही था तो 2 साल तक क्यों नहीं किया.

जयपुर. किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस की ओर से निकाले जाने वाली पदयात्रा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने तीखा कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से किसान के समर्थन में किया जा रहा ये आंदोलन पूरी तरह सियासी पाखंड है. पूनिया ने यह भी कहा कि वह पद यात्रा निकाले हवाई यात्रा निकाले घोड़े पर निकले या गधे पर निकले कांग्रेस को जनता का कोई समर्थन नहीं मिलने वाला.

जयपुर में पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने कटाक्ष किया. खास तौर पर चाकसू के कोटखावदा में पायलट समर्थक कांग्रेस नेताओं द्वारा हुए सभा को लेकर पूनिया ने कटाक्ष किया. पूनिया ने कहा कि पायलट की सभा में चाहे कोई आए या ना आए, कांग्रेस किसान आंदोलन के पहले भी बंटी हुई थी और आगे भी बंटी हुई रहेगी, उसे जोड़ पाना अब कांग्रेस के बस की बात नहीं है. पूनिया ने यह भी कहा कि 50 वर्षों तक कांग्रेस के पास अवसर था, लेकिन उन्होंने किसान के लिए कुछ नहीं किया और आज भी कांग्रेस नेता नहीं बता सकते कि इन तीनों ही कृषि कानूनों में क्या आपत्ति है.

कांग्रेस की यात्रा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कटाक्ष

पढ़ें- कांग्रेस ने निकाली किसानों के समर्थन में पदयात्रा, वैभव गहलोत हुए शामिल

उप चुनाव से पहले कांग्रेस बांट रही रेवड़ी

वहीं विधानसभा उपचुनाव से पहले सरकार द्वारा संबंधित चारों विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास से जुड़े सवाल पर सतीश पूनिया ने भी तीखा जुबानी हमला किया है. पूनिया ने कहा कि अब प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि कांग्रेस पूरी तरीके से असुरक्षित है और चारों सीटों पर हार की हताशा दिख रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार चुनाव की छाया में रेवड़ी बांटने का काम कर रही है, लेकिन इससे जनता कांग्रेस के साथ नहीं लगेगी. क्योंकि यदि कांग्रेस को जनता का भला करना ही था तो 2 साल तक क्यों नहीं किया.

Last Updated : Feb 19, 2021, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.