जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया ने प्रदेश में बढ़ते महिला उत्पीड़न के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी होश में आओ, नारी सम्मान फिर लौटाओ. पूनिया ने कहा कि प्रदेश की बहन-बेटियां डरी व सहमी हुई हैं और राज्य की निकृष्ट सरकार कुम्भकरण की नींद सोई हुई है.
पूनिया ने एक बयान जारी कर कहा कि आज भाजपा महिला मोर्चा राजस्थान ने राज्य सरकार के 2 वर्ष के कुशासन में महिलाओं के साथ हुए उत्पीड़न के खिलाफ प्रदेश भर में 'धरना-प्रदर्शन' कर गहलोत सरकार को जगाने का कार्य किया है.
पूनिया ने कहा कि अशोक गहलोत हमारी सनातन परम्परा में तो नारियों को शक्ति का रूप माना गया है और कहा गया है, 'यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः, यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफलाः क्रियाः' अर्थात जहां स्त्री का आदर-सम्मान होता है, उनकी आवश्यकताओं-अपेक्षाओं की पूर्ति होती है, उस स्थान, समाज और परिवार पर देवतागण प्रसन्न रहते हैं व निवास करते हैं. जहां ऐसा नहीं होता और नारियों से तिरस्कारमय व्यवहार किया जाता है, वहां देवकृपा नहीं रहती है और वहां सम्पन्न किए गए कार्य भी निष्फल हो जाते हैं.
पढ़ें- निकाय प्रमुख के चुनावी परिणाम पर बोले पूनिया, 'इससे कांग्रेस को नहीं मिलेगी कोई प्राणवायु'
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया जी आज राजस्थान महिला अपराधों में शीर्ष पर आ गया है, अब तो हमारी बहन बेटियों एवं मासूम बच्चियों पर रहम कर गम्भीरता से सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दीजिए.
गौरतलब है कि सोमवार को बीजेपी महिला मोर्चा ने प्रदेश की गहलोत सरकार के 2 साल के कार्यकाल के दौरान महिला अपराध के बड़े ग्राफ को लेकर सभी जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया था.
पूनिया ने ली पदाधिकारियों की बैठक...
सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपने निवास पर पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक भी ली. इस दौरान नगर निकाय चुनाव परिणाम और पंचायत राज चुनाव परिणाम को लेकर समीक्षा भी की गई तथा आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों पर चर्चा भी हुई. खास तौर पर 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर इस दौरान मंथन हुआ और रूपरेखा भी तैयार की गई.