जयपुर. नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ जयपुर में किए गए कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कटाक्ष किया है. पूनिया के अनुसार कांग्रेस वोट बैंक की सियासत के लिए यह प्रदर्शन कर रही है. आगामी मार्च के बाद भामाशाह योजना का नाम बदलकर जनाधार योजना करने के निर्णय को भी उन्होंने प्रदेश सरकार की ओछी मानसिकता करार दिया.
पूनिया के अनुसार जब से प्रदेश में गहलोत सरकार आई है तब से केवल उन्होंने पिछली भाजपा सरकार की योजनाओं को और योजनाओं का उनका नाम बदलने का ही काम किया है. पूनिया ने कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला भी अनुच्छेद 370 हटाने जैसा फैसला ही है.
पढ़ेंः जयपुर: साइबर पुलिस ने एक शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज तैयार कर उठाता था लोन
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए सतीश पूनिया ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल लागू होने पर शरणार्थियों को राहत मिल पाएगी. उन्होंने कहा कि ये लोग इस्लामिक देशों में महज धर्म के नाम पर लंबे समय तक प्रताड़ित हुए और फिर उन्होंने भारत की शरण ली.
वहीं गहलोत कैबिनेट में हुए भामाशाह योजना का नाम बदलने के निर्णय पर बोलते हुए उन्होंने कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार को सबसे ज्यादा डर भामाशाह योजना से ही था. इसलिए सत्ता में आते ही कांग्रेस ने आम जन के लिए राहत वाली योजनाओं को ठंडे बस्ते में डालने का काम कियास, या फिर उनका नाम बदलने का काम किया लेकिन जनता सब समझती है.