जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया रविवार को आमेर दौरे पर पहुंचे. सतीश पूनिया ने आमेर में लोगों की समस्याएं सुनी और दिव्यांगों के लिए आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. नाथ संस्कृति सेवा संस्थान और विकलांग सहायता समिति की ओर से राशन वितरण और साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और आमेर विधायक सतीश पूनिया ने शिरकत की. सतीश पूनिया ने कार्यक्रम के दौरान करीब 25 दिव्यांगों को साइकिल और राशन सामग्री का वितरण किया.
पढ़ेंः जयपुर : ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई, 32 किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार
वैश्विक महामारी कोविड- 19 के दौरान दिव्यांग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है. इसी को ध्यान में रखते हुए नाथ संस्कृति सेवा संस्थान की ओर से राशन सामग्री वितरण की गई.
साथ ही विकलांग सहायता समिति की ओर से ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, कैलीपर्स साइकिल करीब 25 दिव्यांग को वितरण की गई. इस दौरान सतीश पूनिया ने एक बीएड दिव्यांग महिला और दिव्यांग पुरूष को दिव्यांग स्कूटी देने की घोषणा भी की है. जिससे एक दिव्यांग महिला के आंखों में आंसू छलक गए.
रॉबिन हुड आर्मी की ओर से कहा कि जयपुर शहर में करीब 10 लाख लोगों को तक राशन सामग्री देने का काम किया जा रहा है. साथ ही पूरे देश में 3 करोड़ लोगों तक राशन सामग्री देकर कोरोना और लॉकडाउन से प्रभावित दिव्यांगों को सहायता दी जा रही है.
पढ़ेंः गहलोत सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाएगी : पूनिया
राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक को लेकर सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान की सरकार अधर झूल में है, कभी तो BTP के विधायक आते हैं और कभी भाग जाते हैं, कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत नहीं है.