जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. नेता एक दूसरे पर जुबानी हमला बोल रहे हैं. इसी बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने कहा कि देश में इस समय संकट दो ही चीजों का है, वो है कांग्रेस और कोरोना. कांग्रेस सरकार से उम्मीद की जानी चाहिए कि देश के जनता की इम्यूनिटी सही रहे, ताकि वह कोरोना और कांग्रेस का सामना कर सके.
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए सतीश पूनिया ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के पदभार ग्रहण समारोह पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच इस प्रकार के सेलिब्रेशन का ये उचित अवसर नहीं था.
पूनिया के अनुसार ऐसे भी कांग्रेस को अब नैतिकता और मर्यादा से कोई फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि जो सरकार अपने विधायकों के साथ होटल में बैठी है और कई विधानसभा क्षेत्रों में तो उनकी गुमशुदगी के पोस्टर तक लग गए. लेकिन कांग्रेस नेता केवल आरोप आरोप खेल रहे हैं. कभी भाजपा पर आरोप लगाते हैं तो कभी राज्यपाल पर.
यह भी पढ़ेंः राजभवन और सरकार के बीच टूटा गतिरोध, 14 अगस्त से शुरू हो सकता है विधानसभा सत्र
सतीश पूनिया ने कहा कि विधानसभा का सत्र मौजूदा परिस्थितियों में बुलाया जाना सही है या नहीं और कब तक बुलाया जाना है. इसका फैसला राज्यपाल के स्तर पर होगा. लेकिन उन पर अनैतिक दबाव डालकर ये फैसला नहीं करवाया जा सकता.