ETV Bharat / city

उपचुनाव की जंग: बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह 20 से 22 मार्च तक रहेंगे राजस्थान के दौरे पर, राजसमंद और भीलवाड़ा में लेंगे बैठके - BJP state in-charge Arun Singh

जयपुर में 3 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भाजपा भी पूरी तरह एक्टिव नजर आ रही है. जहां भाजपा के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह आगामी 20 मार्च से 22 मार्च तक राजस्थान में चुनावी दौरे पर आएंगे.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
जयपुर में उपचुनाव की जंग
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 4:44 PM IST

जयपुर. प्रदेश में 3 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भाजपा भी पूरी तरह एक्टिव नजर आ रही है. इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह आगामी 20 मार्च से 22 मार्च तक राजस्थान में चुनावी दौरे पर आएंगे. इस दौरान अरुण सिंह चुनावी क्षेत्र राजसमंद और भीलवाड़ा में पार्टी से जुड़ी मैराथन बैठक के लेंगे. इसके साथ ही अरुण सिंह का मालपुरा जाने का भी कार्यक्रम है.

बता दें कि भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह 20 मार्च को दोपहर 3 बजे उदयपुर पहुंचेंगे. इसी दिन राजसमंद जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं की मैराथन बैठक लेंगे. इसके बाद अरुण सिंह भीलवाड़ा के लिए रवाना हो जाएंगे. वहीं, 20 मार्च को उनके भीलवाड़ा में ही रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है.

इसके बाद 21 मार्च को वह भीलवाड़ा में पत्रकार वार्ता को संबोधित भी करेंगे और उसके बाद जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की अहम बैठक भी लेंगे. राजसमंद विधानसभा सीट और भीलवाड़ा की सहाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में अरुण सिंह का यह प्रवास कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसके साथ ही 21 मार्च को अरुण सिंह के मालपुरा जाने का भी कार्यक्रम है और 22 मार्च को उनका दिल्ली लौटने का कार्यक्रम बताया जा रहा है.

पढ़ें: SPECIAL: कोरोना काल में राजस्थान में बढ़ी मादक पदार्थों की तस्करी...पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने इन तीनों ही विधानसभा सीटों को लेकर चुनाव कार्यक्रम हाल ही में घोषित किया है. जिसमें 23 मार्च से नामांकन पत्र दाखिल करने का काम शुरू हो जाएगा. जबकि 30 मार्च नामांकन की अंतिम तारीख है. 17 अप्रैल को उपचुनाव के लिए मतदान होगा और 2 मई को मतगणना के साथ इसका परिणाम भी आ जाएगा.

जयपुर. प्रदेश में 3 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भाजपा भी पूरी तरह एक्टिव नजर आ रही है. इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह आगामी 20 मार्च से 22 मार्च तक राजस्थान में चुनावी दौरे पर आएंगे. इस दौरान अरुण सिंह चुनावी क्षेत्र राजसमंद और भीलवाड़ा में पार्टी से जुड़ी मैराथन बैठक के लेंगे. इसके साथ ही अरुण सिंह का मालपुरा जाने का भी कार्यक्रम है.

बता दें कि भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह 20 मार्च को दोपहर 3 बजे उदयपुर पहुंचेंगे. इसी दिन राजसमंद जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं की मैराथन बैठक लेंगे. इसके बाद अरुण सिंह भीलवाड़ा के लिए रवाना हो जाएंगे. वहीं, 20 मार्च को उनके भीलवाड़ा में ही रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है.

इसके बाद 21 मार्च को वह भीलवाड़ा में पत्रकार वार्ता को संबोधित भी करेंगे और उसके बाद जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की अहम बैठक भी लेंगे. राजसमंद विधानसभा सीट और भीलवाड़ा की सहाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में अरुण सिंह का यह प्रवास कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसके साथ ही 21 मार्च को अरुण सिंह के मालपुरा जाने का भी कार्यक्रम है और 22 मार्च को उनका दिल्ली लौटने का कार्यक्रम बताया जा रहा है.

पढ़ें: SPECIAL: कोरोना काल में राजस्थान में बढ़ी मादक पदार्थों की तस्करी...पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने इन तीनों ही विधानसभा सीटों को लेकर चुनाव कार्यक्रम हाल ही में घोषित किया है. जिसमें 23 मार्च से नामांकन पत्र दाखिल करने का काम शुरू हो जाएगा. जबकि 30 मार्च नामांकन की अंतिम तारीख है. 17 अप्रैल को उपचुनाव के लिए मतदान होगा और 2 मई को मतगणना के साथ इसका परिणाम भी आ जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.