ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब भी संकट में आते हैं तो चुनाव की आड़ लेते हैं : अरुण सिंह - Rajasthan by-election

बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह (BJP state in-charge Arun Singh) ने गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान ऐसा प्रदेश है जो लगातार चुनाव से जूझ रहा है. गहलोत जब भी संकट में आते हैं तो दो चुनाव की घोषणा कर देते हैं.

BJP state in-charge Arun Singh, Gehlot Government
अरुण सिंह का गहलोत सरकार पर आरोप
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 3:07 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 3:36 PM IST

जयपुर. भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने एक बार फिर प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा. अरुण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब भी संकट में आते हैं तो चुनाव की आड़ लेकर बचने के रास्ते ढूंढते हैं. इस बार भी जब वह एक बार फिर संकट में आए तो उन्होंने भरतपुर और धौलपुर पंचायत चुनाव की आड़ ले ली. जबकि होना ही चाहिए कि सरकार एक साथ ही शेष बचे सभी चुनाव को संपन्न करवाने चाहिए. जिससे समय की भी बचत होगी और फिजूलखर्ची भी नहीं होगी.

जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब होते हुए अरुण सिंह ने कहा कि राजस्थान में 2 सीटों पर उपचुनाव (Rajasthan byelection) होने हैं. उपचुनाव को लेकर भाजपा नेताओं के साथ चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही जिला पंचायत चुनाव की भी चर्चा होगी. राजस्थान ऐसा प्रदेश है, जो लगातार चुनाव से जूझ रहा है. गहलोत जब भी संकट में आते हैं तो दो चुनाव की घोषणा कर देते हैं. जिला पंचायत (Rajasthan Panchayat Election) के सभी चुनाव की घोषणा नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें. भाजपा के मदन दिलावर ने शिक्षा मंत्री डोटासरा पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- शिक्षा मंत्री हैं गड़बड़ी में शामिल

उन्होंने प्रदेश के गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश में युवाओं का विश्वास गहलोत सरकार से उठ चुका है. प्रदेश में चारों तरफ घोटाले हो रहे हैं और बेरोजगारी फैल रही है. युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी नहीं मिल रहा. हाल ही में राजस्थान में आयोजित हुई रीट की परीक्षा (REET Exam 2021) में भी घोटाला हुआ है. इससे पहले भी कई भर्तियों में घोटाला हुआ है. लगातार हो रहे घोटालों से भयंकर भ्रष्टाचार की बू आ रही है.

अरुण सिंह का गहलोत सरकार पर आरोप

अरुण सिंह ने कहा कि भाजपा में कोई खींचतान नहीं है. सभी नेता एकजुट हैं. भाजपा सदियों से एक साथ मिलकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव को बीजेपी दमखम से लड़ेगी. उप चुनाव में बीजेपी की जीत होगी.

यह भी पढ़ें. Gandhi Jayanti समारोह पर डोटासरा ने मंच से की बड़ी बात, कहा- 74 विधायकों में से 8-10 तो CM उम्मीदवार

खींचतान तो पंजाब में चल रही है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ के हाल भी ऐसे ही हैं. कांग्रेस के विधायक लगातार मुख्यमंत्री बदलाव की मांग कर रहे हैं. दरअसल भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह आज राजधानी जयपुर पहुंचे. जयपुर एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका स्वागत किया. जयपुर शहर सांसद रामचरण बौहरा समेत भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया.

भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह जयपुर एयरपोर्ट से सीधे गांधी सर्किल पहुंचे. गांधी सर्किल पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा समेत कई भाजपा के नेताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए.

जयपुर. भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने एक बार फिर प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा. अरुण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब भी संकट में आते हैं तो चुनाव की आड़ लेकर बचने के रास्ते ढूंढते हैं. इस बार भी जब वह एक बार फिर संकट में आए तो उन्होंने भरतपुर और धौलपुर पंचायत चुनाव की आड़ ले ली. जबकि होना ही चाहिए कि सरकार एक साथ ही शेष बचे सभी चुनाव को संपन्न करवाने चाहिए. जिससे समय की भी बचत होगी और फिजूलखर्ची भी नहीं होगी.

जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब होते हुए अरुण सिंह ने कहा कि राजस्थान में 2 सीटों पर उपचुनाव (Rajasthan byelection) होने हैं. उपचुनाव को लेकर भाजपा नेताओं के साथ चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही जिला पंचायत चुनाव की भी चर्चा होगी. राजस्थान ऐसा प्रदेश है, जो लगातार चुनाव से जूझ रहा है. गहलोत जब भी संकट में आते हैं तो दो चुनाव की घोषणा कर देते हैं. जिला पंचायत (Rajasthan Panchayat Election) के सभी चुनाव की घोषणा नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें. भाजपा के मदन दिलावर ने शिक्षा मंत्री डोटासरा पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- शिक्षा मंत्री हैं गड़बड़ी में शामिल

उन्होंने प्रदेश के गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश में युवाओं का विश्वास गहलोत सरकार से उठ चुका है. प्रदेश में चारों तरफ घोटाले हो रहे हैं और बेरोजगारी फैल रही है. युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी नहीं मिल रहा. हाल ही में राजस्थान में आयोजित हुई रीट की परीक्षा (REET Exam 2021) में भी घोटाला हुआ है. इससे पहले भी कई भर्तियों में घोटाला हुआ है. लगातार हो रहे घोटालों से भयंकर भ्रष्टाचार की बू आ रही है.

अरुण सिंह का गहलोत सरकार पर आरोप

अरुण सिंह ने कहा कि भाजपा में कोई खींचतान नहीं है. सभी नेता एकजुट हैं. भाजपा सदियों से एक साथ मिलकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव को बीजेपी दमखम से लड़ेगी. उप चुनाव में बीजेपी की जीत होगी.

यह भी पढ़ें. Gandhi Jayanti समारोह पर डोटासरा ने मंच से की बड़ी बात, कहा- 74 विधायकों में से 8-10 तो CM उम्मीदवार

खींचतान तो पंजाब में चल रही है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ के हाल भी ऐसे ही हैं. कांग्रेस के विधायक लगातार मुख्यमंत्री बदलाव की मांग कर रहे हैं. दरअसल भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह आज राजधानी जयपुर पहुंचे. जयपुर एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका स्वागत किया. जयपुर शहर सांसद रामचरण बौहरा समेत भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया.

भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह जयपुर एयरपोर्ट से सीधे गांधी सर्किल पहुंचे. गांधी सर्किल पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा समेत कई भाजपा के नेताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए.

Last Updated : Oct 2, 2021, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.