जयपुर. कोटा चिकित्सालय में हुई घटनाओं पर भाजपा ने तीखा हमला बोलते हुए लापरवाह कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई करने और पीड़ित परिजनों को राहत पहुंचाने की मांग की है. भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर यह मांग की.
शर्मा ने कहा कि कोटा का चिकित्सालय हमेशा से ही सुर्खियों में बना रहता है. कभी बच्चों की मौत को लेकर तो कभी ऑक्सीजन सप्लाई में देरी होने पर मरीजों की मौत को लेकर सुर्खियों के अंदर रहता है. अभी दो घटनाएं कोटा के अस्पताल में घटित हुई, जिसमें पहली घटना यह कि एक पीड़ित व्यक्ति चिल्लाता रहा कि मुझे ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर चाहिए, लेकिन अस्पताल का संचालन करने वाले लोगों ने किसी नेता की सिफारिश करवाने पर ही बेड देने की बात कही.
पढ़ें- पायलट खेमे के विधायकों की मांग पर गोविंद डोटासरा की खरी-खरी, सुनें किसके लिए क्या कहा
रामलाल शर्मा ने कहा कि अस्पताल में खाली बेड होने के उपरांत भी बेड नहीं मिलना, मेरे ख्याल से इससे निंदनीय कार्य नहीं हो सकता. इसी प्रकार से जिस तरीके की बात सामने आई है कि विभाग ने जांच बिठाई है और एफआईआर दर्ज हुई है, लेकिन पानी का इंजेक्शन लगाने से जिस महिला की मौत हुई है. क्या वह महिला वापस आ सकती है, यह भी सोचने वाली बात है.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मैं चाहूंगा कि सरकार अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए इस तरीके के कृत्यों में लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके एक नजीर पेश करें, ताकि आने वाले समय के अंदर कोई दुस्साहस नहीं कर सके.