चौमूं (जयपुर). भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सरकार से छोटे अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर उपब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कई निजी चिकित्सालय ऐसे हैं जो 5 से 50 कोविड मरीजों का इलाज कर रहे हैं. ये अस्पताल बड़े अस्पतालों का भार कम कर रहे हैं. इसलिए इन्हें ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जानी चाहिए.
शर्मा ने कहा कि सरकार के कोविड सेंटर चाहे आरयूएचएस हो, जयपुरिया हॉस्पिटल हो, एसएमएस हो या बीलवा का कोविड सेंटर हो. इन कोविड सेन्टरों पर बस्सी, चाकसू, बगरू, दूदू, चौमूं, शाहपूरा, फागी, जमवारामगढ़, सांभरलेक आदि जगह पर छोटे-छोटे निजी चिकित्सालय कोविड मरीजों का इलाज करके उनकी जिंदगी बचाने का काम कर रहे हैं.
साथ ही जयपुर के बड़े कोविड सेंटरों में कोरोना मरीजों का प्रेशर भी कम करने का काम कर रहे हैं. मैं चाहूंगा कि सरकार तमाम निजी चिकित्सालयों में उनकी क्षमता के अनुसार कोविड मरीजों की संख्या के आधार पर उन्हें भी ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने का काम करे.