जयपुर. कोरोना काल के बाद लगे लॉकडाउन के कारण आर्थिक रूप से मार झेल रहे हैं आम लोगों को राहत देने के लिए भाजपा ने अब एक नई मांग सरकार के समक्ष रखी है. जयपुर शहर भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह बच्चों की आधी स्कूल फीस वहन करे और आधी स्कूल फीस माफ की जाए. जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष सुनील कोठारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह मांग की गई है.
यह बैठक वर्चुअल रूप से की गई. जिसमें जयपुर शहर से आने वाले भाजपा विधायक, सांसद और भाजपा विधायक प्रत्याशी शामिल हुए. बैठक में बिजली-पानी के बिलों की माफी को लेकर भी चर्चा हुई. साथ ही यह भी तय किया गया कि बिल माफी को लेकर भाजपा के स्तर पर आंदोलन तेज किया जाएगा. जयपुर शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी ने बताया कि संकट के समय प्रदेश सरकार की भी नैतिक जिम्मेदारी है कि वो आम जनता को राहत दे और यदि ऐसा नहीं होगा तो विपक्ष के नाते भाजपा के नेता प्रदेश सरकार पर दबाव बनाएंगे.
बैठक में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, विधायक कालीचरण सर्राफ, नरपत सिंह राजवी, अशोक लाहोटी, पूर्व विधायक कैलाश वर्मा, राजपाल सिंह शेखावत, मोहनलाल गुप्ता और सुरेंद्र पारीक शामिल हुए.
पीएम के लद्दाख दौरे से भाजपा नेता उत्साहित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को लेह पहुंच कर सेना के जवानों को संबोधित करने से भाजपा नेता उत्साहित हैं. सांसद राठौड़ ने कहा कि पीएम मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने सेना को फ्री हैंड दिया और खुद सेना के बीच पहुंच कर उनकी हौसला अफजाई की. वहीं, पूनिया ने कहा कि पीएम मोदी जैसे यशश्वी प्रधानमंत्री और भारतीय सेना के साहस को नमन है.